Share Market Crash: आज भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. हफ्ते का पहला ट्रेडिंग दिन निवेशकों के लिए निराशाजनक रहा. बाजार गिरावट के साथ खुला. ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेतों के बीच दोनों प्रमुख घरेलू इंडेक्स लाल निशान में खुले. शुरुआती कारोबार में BSE सेंसेक्स करीब 600 अंक गिरकर 82,950 के आसपास आ गया.
वहीं निफ्टी 50 भी 200 से ज्यादा अंक गिरकर 25,500 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आया. GIFT निफ्टी में सुबह से ही 150 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी, जिसका असर दलाल स्ट्रीट पर भी साफ दिखा.
Also Read This: हफ्ते की शुरुआत में शेयर बाजार धड़ाम: 600 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी भी 200 अंक फिसला, ट्रंप के इस बयान से टूटा बाजार

स्टॉक मार्केट में गिरावट के मुख्य कारण
1. ट्रंप की टैरिफ धमकी से ग्लोबल मार्केट में गिरावट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में ग्रीनलैंड को लेकर यूरोपीय देशों को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि जो देश उनकी योजनाओं का विरोध करेंगे, उन पर भारी इंपोर्ट ड्यूटी यानी टैरिफ लगाया जाएगा.
इस बयान के बाद अमेरिका से लेकर एशिया तक के बाजारों में डर का माहौल है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर ट्रेड वॉर जैसी स्थिति बनती है, तो आने वाले दिनों में बाजार में और ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
Also Read This: Silver Price Hike: चांदी की कीमतों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहली बार ₹3 लाख के पार, सोने ने लगाई ₹3,000 की छलांग
2. रिलायंस और ICICI बैंक के शेयरों पर दबाव
देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर आज तीसरी तिमाही यानी Q3 के नतीजों के बाद दबाव में नजर आए. कंपनी का मुनाफा उम्मीद के मुताबिक रहा, लेकिन मार्जिन में हल्की गिरावट के चलते निवेशकों ने प्रॉफिट बुकिंग शुरू कर दी.
इसी तरह ICICI बैंक के नतीजे भी अनुमान के अनुरूप रहे, इसके बावजूद शुरुआती कारोबार में स्टॉक करीब 3 प्रतिशत गिर गया. इन दोनों हैवीवेट शेयरों में गिरावट से निफ्टी पर दबाव बढ़ गया.
Also Read This: खतरे में डिजिटल इंडिया: बजट 2026 में बदल सकता है फ्री पेमेंट मॉडल, आखिर क्या है निर्मला ताई का प्लान
3. विदेशी निवेशक लगातार पैसे निकाल रहे हैं
विदेशी संस्थागत निवेशक यानी FIIs लगातार भारतीय बाजार से पैसा निकाल रहे हैं. जनवरी में अब तक FIIs ने करीब 16,600 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DIIs लगातार खरीदारी कर बाजार को सहारा देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ग्लोबल दबाव के सामने यह सहारा कमजोर पड़ता नजर आ रहा है.
Also Read This: विजय केडिया की एंट्री, बल्क डील्स से इन शेयरों में हलचल
4. सोना-चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, डॉलर मजबूत
ग्लोबल अनिश्चितता बढ़ने के बीच निवेशक सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं. इसी वजह से सोने और चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला. आज सुबह सोने की कीमत करीब 1.6 प्रतिशत बढ़कर 4,670 डॉलर के पार पहुंच गई, जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. चांदी की कीमतों में भी 3 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई.
वहीं ट्रंप के बयानों के बाद डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव बना हुआ है, जिससे भारतीय रुपये पर भी दबाव देखने को मिल रहा है.
Also Read This: Reliance Q3 Results: हर सेक्टर में दमदार प्रदर्शन, जियो ने फिर संभाली कमान
आगे बाजार का रुख क्या रहेगा?
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि पूरे हफ्ते बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. निवेशकों की नजर अब चीन के GDP आंकड़ों और यूरोप के महंगाई दर यानी CPI डेटा पर टिकी है. अगर ग्लोबल आंकड़े उम्मीद से कमजोर रहे, तो बाजार में गिरावट और बढ़ सकती है.
भारत में फिलहाल तिमाही नतीजों का सीजन चल रहा है, इसलिए चुनिंदा शेयरों में हलचल बनी रहेगी. टेक्निकल तौर पर 25,500 का स्तर निफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट माना जा रहा है.
Also Read This: Union Budget 2026: इतिहास रचने जा रहा शेयर बाजार, इस बार रविवार को भी खुलेगा मार्केट, जानिए टाइमिंग और संडे को खुलने की वजह
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


