दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर कड़ा प्रहार किया. आतिशी ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में हाई-मास्ट लाइटों का उद्घाटन किया। उन्होंने भाजपा पर दिल्ली में अपराध रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया। आतिशी ने कहा कि आप महिलाओं की सुरक्षा के लिए जमीनी काम कर रही है। ये लाइटें ट्रांजिट कैंप और नवजीवन कैंप में लगाई गई हैं, जहां अंधेरे के कारण असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता था। अब महिलाएं और बच्चे सुरक्षित महसूस करेंगे।
आतिशी ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार दिल्ली में अपराध रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई है, लेकिन आम आदमी पार्टी अपने जमीनी कामों से दिल्ली की महिलाओं के लिए गली-मोहल्लों को सुरक्षित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि जनता की इस समस्या का तत्काल समाधान करते हुए, आज इन तीनों स्थानों पर हाई-मास्ट लाइटें स्थापित कर दी गई हैं. उन्होंने कहा, इन लाइटों के लगने से अब अंधेरा पूरी तरह खत्म हो गया है. अब माताएं-बहनें निडर होकर घर से निकल सकेंगी, बुजुर्ग सुकून से पार्क और मंदिर में बैठ सकेंगे और बच्चे शाम को सुरक्षित माहौल में खेल सकेंगे. यह केवल लाइट नहीं, बल्कि सुरक्षा की गारंटी है.
आतिशी ने कहा कि अब माताएं-बहनें निडर होकर घर से निकल सकेंगी, बुजुर्ग सुकून से पार्क और मंदिर में बैठ सकेंगे और बच्चे शाम को सुरक्षित माहौल में खेल सकेंगे. यह केवल लाइट नहीं, बल्कि सुरक्षा की गारंटी है. आतिशी ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में नई हाई-मास्ट लाइटों का उद्घाटन करते हुए कहा कि दिल्ली में हर दिन कोई न कोई आपराधिक घटना घटती है. पुलिस और कानून-व्यवस्था बीजेपी के अधीन है, फिर भी वे नागरिकों को सुरक्षा देने में नाकाम हैं. दूसरी तरफ, हम हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठ सकते. जहां भी सुरक्षा में कमी है हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
आप नेता ने आगे कहा कि कालकाजी के ट्रांजिट कैंप (ए-ब्लॉक) और नवजीवन कैंप स्थित शिव शक्ति हनुमान मंदिर व टी-प्वाइंट पर अक्सर अंधेरा रहने की शिकायतें मिल रही थीं. स्थानीय निवासियों, और विशेषकर महिलाओं ने बताया था कि अंधेरे के कारण वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है, जिससे उन्हें वहां से गुजरने में डर लगता है.
पूर्व सीएम ने कहा कि दिल्ली में हर दिन कोई न कोई आपराधिक घटना घटती है। पुलिस और कानून-व्यवस्था भाजपा के अधीन है, फिर भी वे नागरिकों को सुरक्षा देने में नाकाम हैं। दूसरी तरफ, हम हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठ सकते। जहां भी सुरक्षा में कमी है हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


