एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) जल्द ही फिल्म ‘दो दीवाने सहर में ‘ (Do Deewane Seher Mein) में साथ नजर आने वाले हैं. हाल ही में मेकर्स ने वन-ऑफ-ए-काइंड रोमांटिक ड्रामा फिल्म का टीजर रिलीज किया है.

बता दें कि जी स्टूडियोज और भंसाली प्रोडक्शंस की आने वाली फिल्म ‘दो दीवाने सहर में ‘ (Do Deewane Seher Mein) में रियल रोमांस दिखाया गया है. डायरेक्टर रवि उदयावर (Ravi Udyawar) के प्रोडक्शंस में बन रही ये फिल्म 20 फरवरी 2026 को रिलीज होने वाली है.

Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …

जी स्टूडियोज ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘दो दीवाने सहर में ‘ (Do Deewane Seher Mein) का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘क्योंकि हर ‘इश्क’ परफेक्ट नहीं होता, पर काफी होता है। साक्षी इस शहर की एक अपूर्ण पूर्ण प्रेम कहानी है। इस वैलेंटाइन डे, इश्क से इश्क हो जाएगा! #DoDeewaneSeherMein – 20 फरवरी.’

Read More – Sutapa Sikdar ने फॉलो किया ‘2016’ ट्रेंड, शेयर किया Irrfan Khan के साथ वीडियो कोलाज …

फिल्म ‘दो दीवाने सहर में ‘ (Do Deewane Seher Mein) में सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसे संजय लीला भंसाली, प्रेरणा सिंह, उमेश कुमार बंसल और भरत कुमार रंगा ने रवि उदयावर फिल्म्स के सहयोग से प्रोड्यूस किया है.