झारखंड के लातेहार में बलरामपुर से आ रही एक बस भीषण हादसे का शिकार हो गई, रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां बरातियों से भरी बस पलट गई जिसके बाद 9 लोगों के मौत की खबर है और 50 घायल हैं। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। यह दुर्घटना महुआदनर थाना क्षेत्र के ओरसा घाटी में हुई। जानकारी के मुताबिक, बस लातेहार में एक शादी समारोह में जा रही थी, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से यह पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
झारखंड के लातेहार में बलरामपुर से आ रही एक बस भीषण हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 9 लोगों की मौत और 50 से अधिक घायल हो गए, जिसके पीछे क्षमता से ज्यादा यात्रियों के बस में सवार होने और ब्रेक फेल होने जैसे कारण बताए जा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से झारखंड के लातेहार के महुआडांड में शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं. कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे बाराती भीषण हादसे का शिकार हो गए. घटना में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. दरअसल, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से एक बस पर सवार होकर लगभग 90 बाराती, झारखंड के लातेहार जिला अंतर्गत महुआडांड़ थाना क्षेत्र के लोध गांव आ रहे थे. तभी वह हादसे का शिकार हो गए.
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हादसे की असल वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा किन कारणों के चलते हुआ. क्या बस का ब्रेक फेल हो गया था या फिर बस के ओवरलोड होने की वजह से ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया. वहीं लातेहार जिला में हुई इस घटना की जानकारी मिलने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लातेहार जिला के उपायुक्त को तत्काल घायलों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
इस घटना में घायल लोगों को महुआडांड़ के स्वास्थ्य केंद्र और अलग-अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इनमें से कई घायल लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि छतीसगढ़ के बलरामपुर के पिपरसोत गांव से झारखंड के लातेहार आते वक्त बस में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे. इसी वजह से ये हादसा हुआ. बस की क्षमता लगभग 50 लोगों के बैठने की थी, लेकिन हादसे के वक्त बस में लगभग 90 लोग सवार थे. इनमें बच्चे और बूढ़ों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं.
जब ओवरलोडेड बस लातेहार जिला के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसा घाटी में पहुंचीं तो ड्राइवर का कंट्रोल हट गया. इसके अलावा ये भी बताया जा रहा है कि ओरसा घाटी में पहुंचते ही बस के ब्रेक फेल हो गए थे, जिस वजह से बस बेकाबू हो गई और अनियंत्रित होकर घाटी में पलट गई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि दो दर्जन से ज्यादा गंभीर रूप से घायल यात्रियों को रांची के रिम्स अस्पताल रेफर किया गया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


