Magh Mela 2026: 3 करोड़ की गाड़ी, रे बेन का चश्मा, प्रयागराज माघ मेले में सतुआ बाबा का जलवा

प्रयागराज माघ मेले में पहुंचे संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा अपने स्वैग के लिए इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं.

लग्जरी गाड़ियों से चलने वाले सतुआ बाबा के काफिले में अब तीन करोड़ से अधिक की कीमत वाली पोर्श गाड़ी भी शामिल हो गई है.

सतुआ बाबा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करीबी माना जाता है. सतुआ बाबा ने कहा कि उन्हें गाड़ियों का नाम और कीमत पता नहीं, लेकिन मंजिल पर पहुंचना है.

सतुआ बाबा उस समय सुर्ख़ियों में आए जब वे महाकुंभ में 3 करोड़ की कीमत वाली लैंड रोवर से पहुंचे.

अब माघ मेले में उनकी लग्जरी गाड़ी के काफिले में पोर्श गाड़ी भी शामिल हो गई है.

सतुआ बाबा की नजदीकियां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी है. सतुआ बाबा कहते हैं योगी आदित्यनाथ सिर्फ मुख्यमंत्री नहीं हैं, सनातन और संत समाज के ध्वज वाहक हैं.

Varanasi: क्यों मचा है वाराणसी में बन रहे महाश्मशान मणिकर्णिका कॉरिडोर पर हंगामा?