शिखिल ब्यौहार, भोपाल। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- गौ माता कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि हमारी आस्था और सम्मान का विषय है। जो लोग गौ माता का वध कर रहे हैं, उन्हें कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। आस्था के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। जो लोग गौमाता का वध कर रहे, उन्हें कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
सरकारी लैब की रिपोर्ट ने सच्चाई उजागर कर दी
बता दें कि भोपाल का बहुचर्चित गौमांस मामला 17 दिसंबर 2025 की रात सामने आया, जब जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में PHQ के पास एक कंटेनर ट्रक पकड़ा गया। इस ट्रक में करीब 26.5 टन मांस भरा हुआ था. जो अपने आप में ही बड़े संगठित अपराध की ओर इशारा करता है। शुरुआत में नगर निगम और स्लॉटर हाउस से जुड़े लोगों ने इसे भैंस का मांस बताया, लेकिन मथुरा स्थित सरकारी लैब की रिपोर्ट ने सच्चाई उजागर कर दी।
इतनी बड़ी खेप कैसे निकली, यह सबसे बड़ा सवाल
रिपोर्ट में साफ लिखा गया कि यह मांस Cow or its progeny यानी गाय या उसके वंश का है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में यह अपराध है, इसके बावजूद इतनी बड़ी खेप कैसे निकली, यह सबसे बड़ा सवाल है। यह मामला अब केवल मांस तस्करी का नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की नाकामी और मिलीभगत का बन चुका है। जिंसी स्लॉटर हाउस सीधे भोपाल नगर निगम के अधीन आता है और उसका पूरा प्रशासनिक नियंत्रण Mayor-in-Council यानी MIC के पास होता है।
यह सीधी मिलीभगत मानी जाएगी
MIC ही तय करती है कि ठेका किसे मिलेगा, लीज कितने साल की होगी और संचालन की शर्तें क्या होंगी। ऐसे में अगर यहीं से प्रतिबंधित मांस निकल रहा था, तो MIC की जिम्मेदारी से कोई नहीं बच सकता। सबसे बड़ी जिम्मेदारी महापौर मालती राय की बनती है, क्योंकि वे MIC की अध्यक्ष हैं। अगर उन्हें जानकारी नहीं थी, तो यह घोर लापरवाही है, और अगर थी, तो यह सीधी मिलीभगत मानी जाएगी।
असली दोषियों पर पर्दा डाला जा रहा
MIC के सदस्यों की भूमिका भी सवालों के घेरे में है, जिन्होंने स्लॉटर हाउस से जुड़े फैसलों पर निगरानी नहीं रखी… “समय-वृद्धि” को कागजों में “20 साल की लीज” बना देना यह दिखाता है कि खेल कितनी गहराई तक फैला था। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिंसी स्लॉटर हाउस में लगे CCTV कैमरे अब तक सार्वजनिक क्यों नहीं किए गए? जब दूध का दूध और पानी का पानी हो सकता है, तो फुटेज छुपाकर किसे बचाया जा रहा है? क्यों बेकसूर लोगों को फंसाया जा रहा है और असली दोषियों पर पर्दा डाला जा रहा है?
न्यायिक जांच कराने की मांग की
उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में महापौर मालती राय और पूरी Mayor-in-Council एवं मध्य प्रदेश शासन में मंत्री विश्वास सारंग की भी भूमिका की न्यायिक जांच कराने की मांग है। अगर सरकार ने इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की, तो समाजवादी पार्टी महापौर मालती राय के बंगले का घेराव करेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव कर सरकार को जवाबदेही के लिए मजबूर किया जाएगा। गमाता की रक्षा के लिए समाजवादी पार्टी हर स्तर पर संघर्ष करेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


