हरदोई. उत्तर प्रदेश में बीते कुछ महीनों से सामान्य आय वाले लोगों को आयकर विभाग लाखों-करोड़ों रुपये के टैक्स भुगतान का नोटिस मिल रहा है. इसी बीच एक नया मामला सामने आया है. जहां विभाग ने मजदूर को अचानक 7 करोड़ 15 लाख 92 हजार 786 रुपये का नोटिस भेजा है. माधौगंज थाना क्षेत्र के रूदामऊ गांव के रहने वाले गोविंद कुमार को नोटिस मिला. जिसके बाद 13 जनवरी को आयकर विभाग की एक टीम उनके घर भी गई थी. टीम ने गोविंद से बैंक खातों से संबंधित दस्तावेज मांगे. यह नोटिस 8 जनवरी को जारी किया गया था और इसमें 20 जनवरी को सुनवाई की बात लिखी गई है. अब नोटिस से परिवार तनाव में आ गया है.

बता दें कि इससे पहले 5 अप्रैल 2025 को मथुरा के एक किसान को आयकर विभाग ने 30 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा था. किसान ने अपने परिचित से नोटिस की जांच कराई थी. जिसमें PAN कार्ड से फर्जी GST नंबर और फर्म की धोखाधड़ी की बात निकलकर आई थी. जिसके बाद एसपी सिटी ने मामले को संज्ञान में लिया था.

इसे भी पढ़ें : ‘दिव्य-भव्य’ के दावे से पहले ‘सभ्य’ बनें : माघ मेले में शंकराचार्य से शिष्यों से अप्रिय व्यवहार, पुलिस ने बाल पकड़कर खींचा, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का अनशन जारी

अलीगढ़ में संविदा कर्मचारी को मिला नोटिस

इससे पहले 1 अप्रैल 2025 को अलीगढ़ में एक संविदा कर्मचारी को आईटी विभाग ने 34 करोड़ का नोटिस भेजा था. जिसको आईटी विभाग ने नोटिस भेजा है वह भारतीय स्टेट बैंक खैर में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है. नोटिस देखते ही उसके और उसके परिजनों के होश उड़ गए थे. अब पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

कारीगर को थमाया पत्र

अलीगढ़ में ही 31 मार्च को आर्थिक तंगी से जूझ रहे स्प्रिंग कारीगर योगेश शर्मा को IT ने 11 करोड़ का नोटिस भेजा था. योगेश मजदूरी कर ताले की स्प्रिंग बनाने का काम करता है. वहीं उसकी पत्नी 2 साल से गंभीर बीमारी से ग्रसित है. घर की हालत खराब है. नोटिस मिलने के बाद दो दिन से घर में खाना तक नहीं बना है. पीड़ित नौरंगाबाद नौ देवी मंदिर के सामने रहता है. कुछ महीने पहले भी IT ने 10 लाख का नोटिस भेजा था.

इसे भी पढ़ें : ठेकेदार क्या समझेगा किसानों का दर्द! जिम्मेदारों की खानापूर्ति ने बर्बाद कर दी खड़ी फसल, शिकायत करने पर धमकाया, दोषियों पर कार्रवाई करेगा मिला हुआ सिस्टम?

जूस विक्रेता को 7.79 करोड़ का नोटिस

इसी तरह अलीगढ़ में ही 26 मार्च को आयकर विभाग की ओर से एक जूस विक्रेता को 7 करोड़ 79 लाख का नोटिस भेज दिया गया था. इतना ही ने विभाग ने जल्द ये रकम भरने की मांगी की थी. पीड़ित जूस विक्रेता रईस, सराय रहमान का रहने वाला है. जो कि जूस बेचकर परिवार का पालन-पोषण करता है. ऐसे नोटिस के बाद परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई थी. जिसके बाद पीड़ित ने मामले में मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस से दोषियों के खिलाफ शख्त कार्रवाई करने की मांग की थी. साथ ही एसपी से भी मामले की शिकायत की थी.

मुरादाबाद में मजदूर की पत्नी को मिला नोटिस

इसके बाद 6 जुलाई 2025 को मुरादाबाद से एक मामला सामने आया था. जिसमें एक मजदूर की पत्नी को आयकर विभाग ने 1.4 करोड़ का नोटिस भेजा था. महिला ने समाधान दिवस पर अपनी परेशानी बताई थी. महिला ने आशंका जताई थी कि उसके पेन कार्ड और खाते का किसी ने गलत इस्तेमाल किया है, जिसकी वजह से उसे नोटिस भेजा गया है.