श्री मुक्तसर साहिब। बठिंडा में चल रही एक गैर कानूनी दवा फैक्ट्री को सील कर दिया गया है यहां लाखों प्रतिबंधित दवाएं बनाने का काम किया जा रहा था। यहां से दवाई और कच्चा माल जप्त किया है। इस जांच में अब तक कुल ने कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें से 3 आपस में भाई हैं।
एस.एस.पी. अभिमन्यु राणा ने बताया कि एन.डी.पी.एस. एक्ट तहत थाना किल्लियांवाली में दर्ज किए गए केस की जांच के दौरान जिला पुलिस को यह बड़ी सफलता हासिल हुई है। इस केस तहत मनीष कुमार और साहिल कुमार वासी मंडी किल्लियांवाली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे में से 20 एटिजोलाम गोलियां, 80 प्रैगाबेलिन कैप्सूल, 7,26,000 रुपए की ड्रग्स बरामद की गई थी।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान कृष्ण कुमार वासी मंडी किलियांवाली और वंश क्वात्रा पुत्र अनिल कुमार निवासी मंडी डबवाली के नाम सामने आए। जिनको भी इस केस में नामजद किया गया और दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर किया गया ।

रेड के दौरान पुलिस को जहां बड़ी मात्रा में कच्चा माल बरामद हुआ। वहीं बिना लाइसैंस और मंजूरी के दवाई बनाने के सबूत मिले। फैक्टरी के मालिक द्वारा किसी भी प्रकार का वैध लाइसैंस, दस्तावेज नहीं दिखाया जा सका और न ही संतोषजनक जवाब दिया गया। इस रेड के दौरान पुलिस को 1,85,000 खुली गोलियां, 42,350 जैंटाडोल गोलियां,1,22,400 टैनेडोल गोलियां और लगभग 10 किलोग्राम कच्चा माल बरामद हुआ।
- पंजाब : वॉट्सएप कॉल कर कारोबारी से 50 लाख की फिरौती मांगी, शोरूम और घर के बाहर पुलिस तैनात
- ट्रंप के टैरिफ बम भी बेअसर: GDP ग्रोथ 7.3% पहुंची, IMF को भारत की रफ्तार पर भरोसा
- यूसीसी का एक साल: ऑनलाइन प्रक्रिया से आसान हुआ विवाह पंजीकरण, रजिस्ट्रार ऑफिस के चक्कर लगाने की झंझट खत्म
- पटना में छात्रा की संदिग्ध मौत पर कांग्रेस का प्रदर्शन, भाजपा ने किया पलटवार
- Bhagyashree की शादी को पूरे हुए 37 साल, एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट …


