भागलपुर। शहर के NH-80 पर एक निजी स्कूल की वैन में अचानक आग लग गई। घटना के समय वैन में कोई बच्चा नहीं था, इसलिए बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग को काबू कर लिया। आग लगने से सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, लेकिन किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई।
समय रहते बचाई बड़ी दुर्घटना
स्कूल प्रबंधन के संचालक संतोष कुमार ने बताया कि स्कूल सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होता है। वैन चालक बच्चों को स्कूल छोड़कर गाड़ी को मरम्मत के लिए ले जा रहा था। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से इंजन में आग लग गई, जिसे फायर टीम ने समय रहते बुझा दिया।
फिटनेस और बीमा समाप्त
जांच में खुलासा हुआ कि वैन की फिटनेस 22 दिसंबर 2019 में समाप्त हो चुकी थी। बीमा की वैधता 25 दिसंबर 2019 और प्रदूषण प्रमाण पत्र 17 दिसंबर 2021 तक ही था। इसके बावजूद वैन को स्कूल वाहन के रूप में चलाया जा रहा था।
एमवीआई ने जताई चेतावनी
मोटर वाहन निरीक्षक एस. एन. मिश्रा ने कहा कि स्कूल वाहन की फिटनेस जांच समय-समय पर होती है। अगर वैन अनफिट पाई जाती है तो यह गंभीर लापरवाही है और जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


