बाहरी दिल्ली में सड़कों के डिवाइडर से रेलिंग चोरी होने से हादसों का खतरा बढ़ गया है। सुल्तानपुरी-नांगलोई रोड, मंगोलपुरी और विजय विहार जैसे कई इलाकों में असामाजिक तत्वों ने लोहे की रेलिंग चुरा ली है। इससे लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पार करते हैं, जिससे वाहन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोग प्रशासन से इस समस्या पर ध्यान देने की अपील कर रहे हैं। वहीं, लोहा मार्केट से जलेबी चौक तक जगह-जगह डिवाइडर पर लगी रेलिंग टूटी हुई है। जलेबी चौक से जगदंबा मार्केट तक पूरी रेलिंग ही गायब हो चुकी है।
बाहरी दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों की सड़कों से डिवाइडर की रेलिंग चोरी होने से हादसे का डर बना हुआ है। सुल्तानपुरी-नांगलोई रोड पर करीब एक किलोमीटर तक लगी लोहे की रेलिंग असामाजिक तत्व चोरी कर ले गए। ऐसे में कभी भी वाहनों की चपेट में आने की बड़ा हादसा हो सकता है।
कालू , सुल्तानपुरी के अनुसार करीब डेढ़ सप्ताह पहले सुल्तानपुरी शनि बाजार चौक के पास एक व्यक्ति बीच से डिवाइडर पर दूसरी ओर जा रहा था। अचानक से तेज रफ्तार से आ रहे एक आटो ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह चोटिल हो गए। डिवाइडर पर रेलिंग न होने की वजह से लोग जहां मन वहाँ से सड़क पार करने लगते हैं।
अजय, राहगीर के अनुसार सुल्तानपुरी, मंगोलपुरी समेत आसपास के बहुत से इलाकों के बीच लगी रेलिंग गायब है। ऐसे में लोग कहीं से भी सड़क पर करते हैं। जिससे तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से हादसे का डर बना रहता है। कई हादसे हुए, गमनीमत रहा कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
श्मशान घाट रोड पर रिठाला गांव के पास भी पैदल यात्री जान हथेली पर लेकर सड़क पार करते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि असामाजिक तत्त्वों ने नशा करने के लिए यह रेलिंग चोरी कर बेच देते हैं। मंगोलपुरी वाइ-ब्लाक, संजय गांधी अस्पताल के आसपास व एस ब्लाक चौक और इससे आगे की ओर रिहायशी क्षेत्र व दुकान पर आवाजाही करने के लिए रेलिंग न होने से डिवाइडर फांदकर दूसरी ओर जाते हैं। वहीं, मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल रोड, मंगोलपुरी टी-ब्लाक से लेकर वाई-ब्लाक चौक तक डिवाइडर पर कोई रेलिंग नहीं है। विजय विहार में श्मशान घाट रोड पर डिवाइडर कोई रेलिंग ही नहीं लगाई गई।
सुल्तानपुरी बी-ब्लाक बस स्टाप पर लोग बस या अन्य यातायात के साधन लेने के लिए रोड पार कर आजते-जाते हैं। डिवाइडर न होने के कारण जलेबी चौक के पास बस स्टाप पर जाने के लिए लोग चलती वाहनों की बीच सड़क पार करते हैं। शनि बाजार चौक और लोहा मार्केट के पास कुछ ऐसी ही स्थिति है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


