कुंदन कुमार/पटना। राजधानी में छात्रा की हॉस्टल में संदिग्ध मौत के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने आज बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने घटना की गंभीरता को लेकर सरकार पर सवाल उठाए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर भी हमला किया और कहा कि इस मामले में राज्य सरकार की जवाबदेही तय होनी चाहिए।

भाजपा का पलटवार

इसी बीच भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बिहार में अपने शासनकाल की घटनाएँ याद नहीं हैं और वे बिना कारण राजनीति कर रहे हैं।

सरकार की कार्रवाई और एसआईटी जांच

पटेल ने कहा कि बिहार में सुशासन वाली सरकार है और इस घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि दोषी चाहे कोई भी हो, बच नहीं पाएगा और यह मामला किसी भी पार्टी के दबाव में दबाया नहीं जाएगा।

राजद और कांग्रेस पर आरोप

प्रेम रंजन पटेल ने राजद पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि वे सदन में आम जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं करते, बल्कि सदन छोड़कर विदेश भ्रमण कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि जनता ऐसे नेताओं को कभी भी माफ नहीं करेगी। पटेल ने सरकार की कार्यवाही की बात करते हुए कहा कि जांच लगातार जारी है और कहीं भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।