मुल्लांपुर दाखा। लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर कारों की बिक्री करने वाले एक कारोबारी को जान से मारने की धमकी देकर 50 लाख की फिरौती मांगी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कारोबारी गुरवीर सिंह बजाज पुत्र जगजीत सिंह बजाज निवासी बीआरएस नगर को लॉरेंस गैंग और कौशल चौधरी द्वारा वॉट्सएप कॉल के जरिए 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। आरोपियों ने फिरौती की रकम न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। वॉट्सएप कॉल आने से घबराए कारोबारी ने तुरंत इसकी सूचना दाखा पुलिस को दी।
थाना दाखा में विदेश से आई कॉल के जरिये फिरौती मांगने के संबंध में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कारोबारी की सुरक्षा के लिए उनके शोरूम व घर के बाहर पुलिस कर्मचारी तैनात कर दिए हैं ताकि किसी भी तरह की अनहोनी न हो। उनके शोरूम के सामने पुलिस कर्मचारी ड्यूटी दे रहे हैं और आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी एक लग्जरी कार शोरूम के मालिक से फिरौती मांगी गई थी। बात न बनने पर शोरूम के बाहर खड़ी लग्जरी कारों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर दहशत फैलाई गई और महंगी कारों को नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस ने इस मामले में महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। लगातार हो रही फिरौती की वारदात से इलाके के लोगों में दहशत है।
- रेलवे प्रोजेक्ट साइट से चोरी का पुलिस ने किया भंडाफोड़: 3 आदतन अपराधियों समेत 7 युवकों को किया गिरफ्तार, लाखों की सरिया के साथ मेटाडोर जब्त
- पूर्व एडिशनल एसपी पर धमकाने और पैसे मांगने का आरोप, स्पा संचालक ने IG से की शिकायत, वाट्सअप कॉलिंग का स्क्रीन शॉट और वीडियो भी सौंपा
- बेगूसराय में सड़क हादसा या हत्या? दोस्तों के साथ निकले युवक का मिला शव, जांच जारी
- अयोध्या की पवित्र यात्रा पर निकला विशाल 286 किलोग्राम का सोने का धनुष और बाण
- फिल्मी अंदाज में बारबिल बैंक में लूट: 5 करोड़ का सोना-कैश लेकर हथियारबंद चोर फरार


