किशनगंज। जिले में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। आमने-सामने से आ रहे एक ट्रक और डंपर की तेज रफ्तार में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में तुरंत आग लग गई और दोनों ड्राइवर जिंदा जल गए। हादसे के बाद आग की लपटें करीब 10 फीट ऊंची उठती रहीं, जबकि काले धुएं का गुबार 20 फीट तक दिखाई दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ड्राइवर चीख-चीखकर मदद मांग रहे थे, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि कोई भी पास नहीं जा सका।
100 से ज्यादा थी डंपर की रफ्तार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त डंपर की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी। पुलिस ने भी तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण बताया है।
पुलिस ने संभाली स्थिति
यह हादसा सुखानी थाना क्षेत्र के NH-327E पर हुआ। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
यातायात हुआ बाधित
घटना के कारण कुछ समय तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा। पुलिस अधिकारी मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि अब आग पूरी तरह बुझा दी गई है और यातायात सामान्य हो गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


