बेगूसराय। जिले के मंझौल थाना क्षेत्र में SH-55 पर सोमवार सुबह एक युवक की संदिग्ध मौत हुई। चेरिया बरियारपुर गांव निवासी 26 वर्षीय दीपराज कुमार को रास्ते में घायल हालत में देखा गया। स्थानीय लोगों ने उसे मंझौल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे की जानकारी

दीपराज सुबह 6 बजे अपने घर से दो युवकों के साथ बुलेट बाइक पर निकला था। कुछ ही समय बाद राहगीरों ने उसे सड़क किनारे घायल पाया। घटना के बाद लगभग 2 घंटे बाद परिजनों को सूचना मिली और वे अस्पताल पहुंचे।

परिजनों का आरोप

मृतक के पिता चंद्रमौली सिंह ने बताया कि दीपराज मुजफ्फरपुर में रहता था और दो दिन पहले गांव आया था। सुबह फिर मुजफ्फरपुर जाने की बात कहकर निकला था। परिजन दावा कर रहे हैं कि यह सड़क हादसा नहीं, बल्कि साजिश के तहत हत्या है।

गायब दोस्त और बाइक

जिस दो युवकों के साथ दीपराज निकला था, वे दोनों गायब हैं और बुलेट बाइक भी नहीं मिली है। परिजन कह रहे हैं कि घटना के बाद सभी गायब हो गए हैं।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और घटना की वास्तविक वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है।