लखनऊ। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के वार्षिक कैलेंडर में सीएम योगी आदित्यनाथ का फोटो नहीं छपना अधिकारियों को भारी पड़ गया। कैंलेडर विवाद के बाद लोकेश एम के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया। सरकार ने नोएडा के सीईओ डॉ लोकेश एम को हटाते हुए अब वेटिंग लिस्ट में डाल दिया है। इससे पहले नोएडा प्राधिकरण के OSD महेंद्र प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।

OSD महेंद्र प्रसाद के खिलाफ की गई थी कार्रवाई

बता दें कि कैंलेडर सामने आने के बाद हंगामा मच गया और जवाबदेही तय करने की कवायद तेज हो गई। जिसके बाद सीईओ लोकेश एम ने महेंद्र प्रसाद को NMRC के कार्यकारी निदेशक पद से हटा दिया। जिसे साफ तौर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई और एक कड़ा संदेश माना गया। लेकिन कैलेंडर का विधिवत विमोचन करने वाले नोएडा प्राधिकरण के CEO एम. लोकेश के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे मामला और सुलझने के बजाय उलझ गया और आखिरकार CEO को भी हटाकर वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया।

READ MORE: ‘सॉरी पापा, अब मैं और…’, JEE की तैयारी कर रहे छात्र की संदिग्ध मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने नव वर्ष 2026 के लिए एक कैलेंडर जारी किया था। सबकी मौजूदगी में CEO लोकेश एम ने कैलेंडर जारी किया और हंसी खुशी का माहौल था। कैलेंडर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो नदारद थी। जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया। कैलेंडर में वह अपनी मॉडलिंग और वीणा वादन का जौहर दिखा रहे थे। कैलेंडर सामने आने के बाद भारी हंगामा मचा और इस मुद्दे पर ऊपरी स्तर पर नाराजगी दर्ज की गई।