वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से गंभीर मामला सामने आया है, जहां पूर्व एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल पर गंभीर आरोप लगे हैं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में संचालित एक वेलनेस स्पा के संचालक ने उन पर डराने-धमकाने और पैसे की मांग करने का आरोप लगाया है। इस मामले में स्पा संचालक ने पुलिस महानिरीक्षक (IG) संजीव शुक्ला से लिखित शिकायत की है। पूरा मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

स्पा संचालक ने पुलिस अफसर का स्टिंग कर वाट्सअप कॉलिंग का स्क्रीन शॉट भी शिकायत के साथ आईजी को सौंपा है।शिकायत के साथ एक वीडियो भी साैंपा गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्पा संचालक का दावा है कि उसने पूर्व एडिशनल एसपी का स्टिंग किया, जिसमें कथित रूप से पैसों की मांग और धमकी से जुड़ी बातचीत रिकॉर्ड हुई है।

शिकायतकर्ता के अनुसार, पूर्व एडिशनल एसपी द्वारा बार-बार दबाव बनाया जा रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया और आखिरकार उसने उच्च अधिकारियों से शिकायत करने का निर्णय लिया। फिलहाल इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस महानिरीक्षक से की गई है। इस मामले में हमने पूर्व एडिशनल एसपी से बातचीत की तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

वायरल वीडियो देखने इस लिंक पर क्लिक करें –

https://twitter.com/lalluram_news/status/2013245749392470052?s=20