वैशाली। जिले में सोमवार को रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। बराटी थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में एक भतीजे ने अपने ही चाचा की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान 70 वर्षीय महताब लाल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी भतीजे मंजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
चाचा मुझे पागल कहते थे
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसके चाचा उसे अक्सर पागल कहकर अपमानित करते थे। इसी बात से नाराज होकर उसने लोहे के दाबिया से चाचा पर हमला कर दिया। आरोपी के मुताबिक, जब वह वार कर रहा था, तभी चाची बीच-बचाव के लिए आई जिस पर उसने उन पर भी हमला किया।
गांववालों के सामने आधे घंटे तक हमला
परिजनों के अनुसार, आरोपी ने महताब लाल के गर्दन, हाथ और पैरों पर लगातार वार किए। यह हमला करीब आधे घंटे तक चलता रहा। गांव में मौजूद लोग दाबिया देखकर डर गए और किसी ने बीच-बचाव नहीं किया। बचाने आई पत्नी शकुली देवी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिजनों का आरोप
मृतक की बहू प्रिया कुमारी ने बताया कि घटना के वक्त गांव के लोग तमाशबीन बने रहे। लोग बच्चों को लेकर घरों में बंद हो गए, जिससे समय पर मदद नहीं मिल सकी और ससुर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त लोहे का दाबिया बरामद कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


