Republic Day 2026: भारत ही नहीं इन देशों में भी मनाया जाता है गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि सत्ता के स्रोत में आए ऐतिहासिक बदलाव की पहचान है.

हर देश में इसकी वजह अलग हैं. आइए जानें कि वहां यह त्योहार क्यों मनाते हैं.

इटली में 2 जून को रिपब्लिक डे मनाया जाता है. इस दिन 1946 में हुए जनमत संग्रह के जरिए लोगों ने राजतंत्र को हटाकर गणराज्य को चुना.

तुर्किए- में 29 अक्टूबर को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. यह ऑटोमन साम्राज्य के अंत और आधुनिक तुर्किए गणराज्य की स्थापना का दिन है.

पुर्तगाल- में 5 अक्टूबर को रिपब्लिक डे मनाया जाता है. यह दिन राजशाही के खत्म होने और गणराज्य की स्थापना से जुड़ा है.

नेपाल- में 28 मई को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस दिन नेपाल ने खुद को संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया था.

ईरान- में 1 अप्रैल को इस्लामिक रिपब्लिक डे मनाया जाता है. यह दिन उस जनमत संग्रह की याद दिलाता है, जिसके बाद ईरान ने खुद को इस्लामिक गणराज्य घोषित किया.

ब्राजील- में 15 नवंबर को रिपब्लिक प्रोक्लेमेशन डे मनाया जाता है. यह दिन राजतंत्र के अंत और गणराज्य की घोषणा की याद है.

दक्षिण अफ्रीका- में पहले 31 मई को रिपब्लिक डे मनाया जाता था, लेकिन समय के साथ राष्ट्रीय प्रतीक बदले.

15 अगस्त से कितना अलग होता है 26 जनवरी को तिरंगा फहराने का तरीका