कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता क्या बयान दिए। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।

आज का कार्यक्रम

नितिन नवीन करेंगे शपथ ग्रहण

मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के अवसर पर पटना में भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर शहर के तीन प्रमुख स्थानों पर बड़े डिजिटल बोर्ड लगाए जाएंगे, जिन पर शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा, जिसे बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आम नागरिक देख सकेंगे।

कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस

मंगलवार को पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। यह प्रेस वार्ता दोपहर 1 बजे से शुरू होगी, जिसमें कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों, संगठनात्मक गतिविधियों और आगामी रणनीतियों को लेकर पार्टी का पक्ष मीडिया के सामने रखा जाएगा।

राजद कार्यालय में बैठक

मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के पटना स्थित कार्यालय में एक अहम बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वयं मौजूद रहेंगे। इस बैठक में संगठन की मजबूती, आगामी कार्यक्रमों और राजनीतिक रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी बैठक में शामिल होकर अपने विचार साझा करेंगे।

ज्ञान भवन में जीविका दीदियों से मंत्री करेंगे चर्चा

पटना के ज्ञान भवन में आज एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार जीविका दीदियों को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा। अपने संबोधन में मंत्री श्रवण कुमार जीविका योजना की उपलब्धियों, महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जीविका दीदियों के शामिल होगी।