पटना। राजधानी के बोरिंग रोड स्थित पानी टंकी (एएन कॉलेज) के समीप अब पीएम एकता मॉल का निर्माण किया जाएगा। यह मॉल 2.978 एकड़ भूमि पर बनेगा, जहां देशभर के राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्थानीय उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे। सोमवार को नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने स्थल का निरीक्षण कर जमीन की उपलब्धता, यातायात और कनेक्टिविटी की समीक्षा की।
5 मंजिला आधुनिक मॉल की योजना
नगर आयुक्त ने बताया कि मॉल का कुल क्षेत्रफल 12054 वर्गमीटर होगा। बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के साथ यह मॉल 5 मंजिला बनाया जाएगा। इसका कुल बिल्ट-अप एरिया 19466.1 वर्गमीटर होगा। मॉल को अटल पथ से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, साथ ही बोरिंग रोड और पाटलिपुत्र मार्ग से भी आवाजाही आसान होगी। निरीक्षण के दौरान पटना नगर निगम और बुडको के अधिकारी मौजूद रहे।
एक जिला-एक उत्पाद को मिलेगा बढ़ावा
पीएम एकता मॉल का निर्माण एक जिला–एक उत्पाद योजना के तहत किया जा रहा है। यहां बिहार के सभी 38 जिलों के साथ-साथ अन्य राज्यों के जीआई-टैग और स्थानीय उत्पादों की बिक्री होगी। इससे कारीगरों, शिल्पकारों और उद्यमियों को नया बाजार मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
डंपिंग यार्ड से बदलेगी पहचान
पहले यह भूमि नगर निगम का सेकेंड्री डंपिंग यार्ड थी, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी होती थी। विरोध के बाद डंपिंग यार्ड बंद किया गया और अब यहां विकास परियोजना लाई जा रही है।
27 राज्यों को मिली मंजूरी
केंद्र सरकार ने देश के 27 राज्यों में यूनिटी मॉल बनाने की मंजूरी दी है। इसका उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान दिलाना है, हालांकि पश्चिम बंगाल को इस योजना में मंजूरी नहीं मिली है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


