कमल वर्मा, ग्वालियर। देश में लगातार साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। साइबर ठग एक बाद एक नए-नए तरीकों से ठगी का शिकार आम लोगों के साथ बुद्धिजीवियों को भी बना रहे हैं। ताजा मामला ग्वालियर से एक वकील के साथ हुई ठगी का सामने आया है जिसमें साइबर ठगों ने व्हाट्सएप पर APK फाइल के माध्यम से शादी का निमंत्रण पत्र भेजा, जैसे ही वकील ने उस पर क्लिक किया वैसे ही उनका मोबाइल हैक हो गया और 4 दिन बाद दनादन एक के बाद एक ट्रांजैक्शन हुए जिससे खाते में जमा राशि ठगों ने निकाल ली। ठगी का अहसास होते ही वकील ने बैंक से संपर्क किया और ऑनलाइन शिकायत की।  पुलिस ने ऑनलाइन शिकायत के माध्यम से मिली शिकायत की जांच पड़ताल कर मामला दर्ज कर लिया और साइबर ठगों की तलाश शुरू कर दी है। 

READ MORE: भाजपा नेता का बेटा निकला चोर: फीस के पैसे पार्टी में खत्म किए तो पिता को ही लगाया चूना, दोस्त के साथ मिलकर ढाई लाख की चोरी की सुनाई कहानी

दरअसल ग्वालियर थाना क्षेत्र तानसेन नगर निवासी आशीष सिंह गौर पेशे से वकील हैं। और लेबर कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। वकील आशीष सिंह गौर ने बताया की 8 जनवरी को उनके मोबाइल पर लेबर वेलफेयर बोर्ड के इंस्पेक्टर सुरेंद्र यादव के मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर शादी के निमंत्रण के लिए एक APK फाइल प्राप्त हुई थी जिसे ओपन करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया और गूगल स्क्रीन पर अटक गया। कुछ देर बाद अपने आप मोबाइल सामान्य हो गया।  

READ MORE: BJP MLA ने फूल सिंह बरैया को कहा टकला, पूर्व  विधायक को भी कहे अपशब्द, कहा- दोनों को लाडली बहनों से जूते-चप्पलों से पिटवाऊंगा

उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को श्याम के समय बैंक खाते से बिना ओटीपी बताएं एक के बाद एक दनादन 93 हजार से अधिक पैसे निकल गए। ठगी का अहसास होते ही वकील आशीष सिंह ने बैंक से संपर्क किया बैंक ने ऑनलाइन शिकायत की। फरियादी आशीष ने 1930 पर कॉल लगाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज की इसके बाद वह ग्वालियर थाने पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने ऑनलाइन शिकायत के माध्यम से अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H