Bastar News Update : दंतेवाड़ा. जिले के सभी गांवों में नेटवर्क सुविधा होने के बावजूद 65 उचित मूल्य की दुकानें अब भी ऑफलाइन चल रही हैं. हैरानी की बात यह है कि इनमें दंतेवाड़ा, बचेली, किरंदुल और गीदम जैसे शहरी और 5G नेटवर्क वाले क्षेत्र भी शामिल हैं. ऑफलाइन दुकानों में ई-पॉश और तराजू सीमित रूप से जुड़े होने से पारदर्शिता कमजोर हो जाती है. यही कारण है कि इन दुकानों में राशन हेराफेरी की आशंका लगातार बनी रहती है. रेवाली पीडीएस दुकान में सामने आई बड़ी गड़बड़ी ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं. कुपेर, कुंदेली और काठमांडू जैसी दुकानों का अब तक ऑनलाइन न होना चौंकाता है. ऑनलाइन सिस्टम में हितग्राही की बायोमेट्रिक एंट्री से ही राशन वितरण होता है. जबकि ऑफलाइन व्यवस्था में मानव हस्तक्षेप की गुंजाइश ज्यादा रहती है. एपीएल चावल की कालाबाजारी के आरोप पहले भी सामने आ चुके हैं. जिले में 173 पीडीएस दुकानों और 82 हजार से अधिक राशन कार्डधारकों का दायरा है. पहले ही दो निलंबन और एक शाखा प्रबंधक पर कार्रवाई हो चुकी है. अब कलेक्टर के निर्देश पर रेवाली प्रकरण की जांच शुरू की गई है. खाद्य विभाग का दावा है कि सभी दुकानों को जल्द ऑनलाइन किया जाएगा.

कोंडागांव – जंगल से लापरवाही की जड़ें 2500 साल वृक्षों की अवैध कटाई
माकड़ी रेंज के हाड़ीगांव जंगल में साल वृक्षों की बड़े पैमाने पर अवैध कटाई सामने आई है. जांच में सामने आया कि ईंधन के नाम पर पंचायत प्रस्ताव लेकर नियमों को नजरअंदाज किया गया. करीब 2500 से अधिक साल के पेड़ काटे गए, जो वन कानूनों का सीधा उल्लंघन है. इस कटाई में लगभग 250 ग्रामीणों की संलिप्तता पाई गई है. मामले में वन अमले की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है. एक वन रक्षक को निलंबित किया गया है और अन्य को नोटिस जारी हुआ है. यह सवाल भी उठ रहे हैं कि कटाई से पहले निगरानी क्यों नहीं की गई. कूप कटाई की प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. अब पूरे प्रकरण की विभागीय जांच जारी है. वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि दोषियों पर समान रूप से कार्रवाई होगी. ग्रामीणों के खिलाफ भी अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है. उद्देश्य केवल सजा नहीं, बल्कि भविष्य में रोकथाम है. प्रशासन ने सख्ती का संकेत देकर साफ संदेश दिया है.
कोंडागांव – वेयरहाउस में चावल का हिसाब गड़बड़ 250 बोरी कम
नागरिक आपूर्ति निगम के वेयरहाउस से चावल हेराफेरी का मामला फिर सामने आया है. खुटडोबरा गोदाम में लॉट मिलान के दौरान 250 बोरी चावल कम पाया गया. नोडल अधिकारी के निरीक्षण में यह गड़बड़ी उजागर हुई. मामले की जानकारी कलेक्टर को दी जा चुकी है. हालांकि विभागीय अधिकारी सार्वजनिक बयान से बचते नजर आए. गोदाम प्रभारी ने लिखित अनुमति का हवाला दिया. शॉर्टेज स्वीकार करते हुए समायोजन की बात कही गई. यह सवाल उठ रहा है कि समायोजन किस प्रक्रिया से हुआ. कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए हैं. वेयरहाउस की निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए हैं. पूर्व में भी ऐसे मामलों की शिकायतें मिलती रही हैं. जांच रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. प्रशासनिक जवाबदेही अब अहम बन गई है.
बीजापुर – जंगल में दोहरी चुनौती नक्सल ऑपरेशन के बीच जवानों पर जंगली जानवर का हमला
बीजापुर के नक्सल प्रभावित जंगलों में सुरक्षा बलों को दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान जंगली जानवरों के हमले बढ़ गए हैं. नेशनल पार्क क्षेत्र में ऑपरेशन के दौरान दो जवान घायल हुए. एक जवान भालू के हमले में, दूसरा वन भैंसे के हमले में जख्मी हुआ. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेजा गया. घना जंगल, पहाड़ और वन्य जीव ऑपरेशन को जटिल बनाते हैं. यह इलाका इंद्रावती टाइगर रिजर्व से लगा हुआ है. इसके बावजूद जवान लगातार अभियान में जुटे हैं. हालिया ऑपरेशन में छह नक्सली मारे गए. इन पर कुल 27 लाख का इनाम घोषित था. सबसे बड़ी सफलता डीवीसीएम दिलीप बेडज्जा के रूप में मिली. सुरक्षा बलों का मनोबल मजबूत बना हुआ है. लक्ष्य साफ है लाल आतंक का पूर्ण खात्मा.
जगदलपुर – दीपों से स्वच्छता और राष्ट्रभाव दलपत सागर में ऐतिहासिक आयोजन
25 जनवरी को दलपत सागर में दो लाख दीप प्रज्वलित किए जाएंगे. यह आयोजन स्वच्छता और वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ को समर्पित है. कार्यक्रम पर लगभग 10 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है. विभिन्न समाजों और संगठनों ने सामग्री और आर्थिक सहयोग दिया है. माचिस, दीपक, बाती और तेल की व्यापक व्यवस्था की जा रही है. कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हैं. 300 से अधिक वालंटियर तैनात किए जाएंगे. नगर निगम, पुलिस और शिक्षा विभाग सहयोग करेंगे. यातायात और सुरक्षा की अलग व्यवस्था होगी. आइलैंड में रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता भी होगी. यह आयोजन सामाजिक एकता का प्रतीक बन रहा है. जनसहयोग से चौथी बार दीपोत्सव मनाया जा रहा है. शहर को स्वच्छ रखने का संदेश भी दिया जाएगा.
सुकमा – 1.70 करोड़ का रॉक गार्डन बदहाल आस्था और पर्यटन दोनों पर चोट
रामाराम में बना प्रदेश का पहला रॉक गार्डन बदहाली का शिकार है. करीब 1.70 करोड़ की लागत से इसे विकसित किया गया था. उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना था. लेकिन रखरखाव के अभाव में गंदगी फैल चुकी है. शराब की बोतलें और प्लास्टिक कचरा हर जगह दिखता है. भगवान राम और माता सीता की मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं. यह स्थल राम वन गमन पथ से जुड़ा है. फरवरी में रामाराम मेले का आयोजन होना है. अब सिर्फ 12 दिन शेष हैं. लेकिन अब तक कोई ठोस सुधार कार्य शुरू नहीं हुआ. प्रशासनिक उदासीनता साफ नजर आ रही है. पर्यटन संभावना खतरे में पड़ती दिख रही है.
कांकेर – तेज रफ्तार की कीमत, चलती बस से गिरी महिला गंभीर
पखांजूर से रायपुर जा रही बस में बड़ा हादसा हुआ. भानुप्रतापपुर क्षेत्र में महिला यात्री चलती बस से गिर पड़ी. प्रत्यक्षदर्शियों ने तेज रफ्तार को हादसे की वजह बताया. गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों के अनुसार हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने बस जब्त कर जांच शुरू कर दी है. चालक से पूछताछ की जा रही है. बस के कागजातों की भी जांच हो रही है. स्थानीय यात्रियों में आक्रोश है. निजी बसों की मनमानी रफ्तार पर सवाल उठे हैं. सख्त कार्रवाई की मांग तेज हो गई है.
जगदलपुर – धर्मांतरण – संगठन से समाज वार्ड स्तर पर विस्तार की रणनीति
प्रवीर वार्ड में विहिप और बजरंग दल की वार्ड स्तरीय बैठक आयोजित हुई. बैठक में संगठन विस्तार और सामाजिक सरोकारों पर चर्चा हुई. धर्मांतरण जैसे विषयों पर जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया. नए सदस्यों को जोड़ने की योजना बनाई गई. युवाओं को राष्ट्र और संस्कृति से जोड़ने की रणनीति बनी. कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं. वार्ड पदाधिकारियों की घोषणा की गई. नियमित सत्संग और जनसंपर्क कार्यक्रम तय हुए. समाज में फैले भ्रम के खिलाफ अभियान चलेगा. संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का संकल्प लिया गया. बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. एकजुटता का संदेश स्पष्ट रूप से सामने आया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


