Rajasthan Weather Today: राजस्थान में बर्फीली हवाओं की रफ्तार कमजोर पड़ने से कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली है। अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है और दिन की गर्मी भी बढ़ी है। हालांकि यह राहत अस्थायी है, क्योंकि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में बारिश, आंधी और कोहरे की चेतावनी जारी की है।

जयपुर में बढ़ा पारा, नागौर सबसे ठंडा
सोमवार को राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से ऊपर रहा। बीते 24 घंटों में प्रदेश का सबसे ठंडा जिला नागौर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं पाली में अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
शेखावाटी समेत कई इलाकों में बादलों की आवाजाही
अन्य शहरों की बात करें तो अलवर में 7.2 डिग्री, सिरोही में 8.1 डिग्री और बीकानेर में 9.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। बीकानेर, गंगानगर और शेखावाटी अंचल में बादलों की आवाजाही के चलते धूप की तीव्रता कम रही।
22 जनवरी से बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में 22 से 28 जनवरी के बीच दो बैक-टू-बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। पहला पश्चिमी विक्षोभ 22 से 24 जनवरी के बीच असर दिखाएगा। इस दौरान जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी क्षेत्र में 22-23 जनवरी को मेघगर्जन, बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश (मावठ) के आसार हैं। जयपुर और भरतपुर संभाग में 23-24 जनवरी को बादल छाए रहने और बारिश की संभावना जताई गई है।
26 जनवरी से फिर सक्रिय होगा मजबूत सिस्टम
दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 26 से 28 जनवरी के बीच सक्रिय रहेगा। इसके प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
बारिश के बाद फिर बढ़ेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 24-25 जनवरी को मौसम कुछ हद तक शुष्क हो सकता है, लेकिन इसके बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना है। यानी बारिश के बाद एक बार फिर ठिठुरन बढ़ सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- Neha Kakkar ने तलाक की अफवाहों को लेकर दी सफाई, पोस्ट शेयर कर लिखा- प्लीज मेरे पति और परिवार को इसमें न घसीटें …
- ‘मैं कार्यकर्ता, नितिन नबीन जी मेरे बॉस…’, पीएम मोदी ने मंच पर ऐसे किया नए बीजेपी अध्यक्ष का स्वागत, बोले- मैं एक लाख युवाओं को राजनीति में लाना चाहता हूं
- समस्तीपुर में ग्रामीण डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, सिर में लगीं 3 गोलियां, जांच में जुटी पुलिस
- यूपी के 2 लड़के INDIA के ‘कप्तान’, राहुल-अखिलेश के बैनरों ने बढ़ाया सियासी पारा, PDA के रक्षक के तौर पर किया पेश
- Vedanta Share Price: अनिल अग्रवाल की कंपनी ने किया निवेशकों को मालामाल, 3 महीने में 44% की जबरदस्त

