Shadowfax Technologies IPO: लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइडर शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज ने आज 20 जनवरी को अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) निवेश के लिए खोल दिया है. कंपनी इस IPO के जरिए करीब ₹1,900 करोड़ जुटाना चाहती है. हालांकि ग्रे मार्केट में इस IPO को लेकर फिलहाल ज्यादा उत्साह नहीं दिख रहा है. ग्रे मार्केट में संभावित लिस्टिंग गेन करीब 5% आंका जा रहा है.

Also Read This: New Income Tax Law 2026: टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी राहत! अब ITR फाइलिंग होगी और भी आसान, खत्म होगा सालों का कन्फ्यूजन

Shadowfax Technologies IPO
Shadowfax Technologies IPO

GMP क्या संकेत देता है?

ग्रे मार्केट को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म इन्वेस्टगेन के मुताबिक, मंगलवार सुबह शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज का शेयर ₹6 के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर ट्रेड कर रहा था. यह इसके IPO प्राइस ₹124 प्रति शेयर के मुकाबले करीब 4.84% का प्रीमियम है. हालांकि बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि GMP कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं होता और यह केवल बाजार की धारणा पर आधारित होता है.

Also Read This: आज फिर शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स-निफ्टी दोनों फिसले, जानिए किन सेक्टरों पर पड़ा असर

IPO की मुख्य जानकारी

शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज का IPO एक बुक-बिल्डिंग इश्यू है, जिसका कुल आकार ₹1,907.27 करोड़ है. इसमें ₹1,000 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹907.27 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल है. IPO का प्राइस बैंड ₹118 से ₹124 प्रति शेयर तय किया गया है.

रिटेल निवेशक न्यूनतम 120 शेयरों के एक लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं. अपर प्राइस बैंड पर आवेदन करने के लिए ₹14,880 का निवेश करना होगा. छोटे नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (sNII) को कम से कम 14 लॉट के लिए आवेदन करना होगा, जिसके लिए करीब ₹2.08 लाख की जरूरत होगी. वहीं बड़े नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (bNII) को न्यूनतम 68 लॉट के लिए आवेदन करना होगा, जिसमें करीब ₹10.11 लाख का निवेश लगेगा.

Also Read This: सोने-चांदी की कीमतों का नया रिकॉर्ड, चांदी 3 लाख के पार, जानिए आज अपने शहर का भाव

यह IPO 20 जनवरी से 22 जनवरी तक खुला रहेगा. शेयरों का अलॉटमेंट 23 जनवरी को फाइनल होने की उम्मीद है. सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर 27 जनवरी को क्रेडिट किए जाएंगे और उसी दिन असफल निवेशकों को रिफंड मिलेगा. कंपनी के शेयर 28 जनवरी को BSE और NSE पर लिस्ट होने की संभावना है.

इस IPO में 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए, 10% रिटेल निवेशकों के लिए और शेष 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) के लिए आरक्षित है. ICICI सिक्योरिटीज इस IPO की बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि KFin टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार की भूमिका निभा रही है.

Also Read This: Bharat Coking Coal IPO: 96% प्रीमियम के साथ लिस्टिंग, 143 गुना सब्सक्रिप्शन, जानिए कितने पर हुआ लिस्ट

Shadowfax Technologies IPO: क्या सब्सक्राइब करना चाहिए?

ब्रोकरेज फर्म स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट ने इस IPO को न्यूट्रल रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि भारत में लास्ट माइल लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स डिलीवरी सेगमेंट में ग्रोथ की अच्छी संभावनाएं हैं, जिसका फायदा शैडोफैक्स को मिल सकता है. हालांकि कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी फिलहाल कमजोर है और मार्जिन को लेकर स्पष्टता नहीं है.

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के अनुसार, कंपनी का बड़ा कारोबार Flipkart और Meesho से आता है, जिनमें Flipkart कंपनी का निवेशक भी है. ऐसे में यह IPO हाई रिस्क, लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए ज्यादा उपयुक्त माना गया है. कंजर्वेटिव निवेशकों को लिस्टिंग के बाद बेहतर प्राइस डिस्कवरी का इंतजार करने की सलाह दी गई है.

Also Read This: Wipro Share Crash: एक झटके में 9% टूटे शेयर, अब होल्ड करें या बेचें? जानिए गिरावट की वजह

ऑनलाइन फाइनेंशियल एनालिसिस प्लेटफॉर्म कैपिटल मार्केट ने इस IPO को 42 में से 100 की रेटिंग दी है. प्लेटफॉर्म के मुताबिक, शैडोफैक्स भारत की उन चुनिंदा थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स (3PL) कंपनियों में शामिल है, जो ई-कॉमर्स के लिए एंड-टू-एंड डिलीवरी के साथ-साथ क्विक कॉमर्स, फूड डिलीवरी और हाइपरलोकल जरूरतों के लिए लास्ट माइल डिलीवरी सेवाएं देती है. रिवर्स पिकअप, एक्सचेंज डिलीवरी और सेम डे डिलीवरी जैसी वैल्यू एडेड सेवाओं के मामले में भी कंपनी मजबूत मानी जाती है.

हालांकि रिपोर्ट में कुछ जोखिमों की ओर भी इशारा किया गया है. कंपनी का रेवेन्यू काफी हद तक कुछ गिने-चुने क्लाइंट्स पर निर्भर है. FY26 की पहली छमाही में कंपनी का लगभग आधा रेवेन्यू उसके सबसे बड़े क्लाइंट से आया, जबकि टॉप पांच क्लाइंट्स का कुल रेवेन्यू में करीब 75% हिस्सा रहा. इसके अलावा नॉन-एक्सक्लूसिव पार्टनर्स पर निर्भरता और नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर का असमान विस्तार भी भविष्य की ग्रोथ के लिए चुनौती बन सकता है.

Also Read This: सोना-चांदी के साथ तांबा भी चमका: ट्रंप के टैरिफ अटैक से बढ़े दाम, एक क्लिक में चेक करें लेटेस्ट रेट

कंपनी के बारे में

शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज भारत की एक प्रमुख लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी है, जो ई-कॉमर्स, क्विक कॉमर्स, फूड डिलीवरी और हाइपरलोकल बिजनेस के लिए डिलीवरी सेवाएं प्रदान करती है.

Also Read This: Defrail Tech IPO Listing: SME मार्केट में धमाकेदार एंट्री, ओवरसब्सक्राइब हुआ स्टॉक, खरीदारी से पहले चेक करें ये डिटेल्स