Kiren Rijiju On Muslim Voters: मुसलमान भाजपा यानी बीजेपी (BJP) को वोट क्यों नहीं देती है, इसका खुलासा केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता किरेन रिजिजू ने किया है। एबीपी नेटवर्क इंडिया के कार्यक्रम में पहुंचे किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से लेकर मुसलमानों तक पर अपनी बात रखी है। इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष नितिन नबीन (Nitin Nabin) पर भी बड़ी बात कही।

किरेन रिजिजू ने कहा कि मैंने अल्पसंख्यक मंत्री होते हुए मुसलमानों के लिए बहुत काम किया है। मुझसे पहले किसी भी मंत्री ने ऐसे काम नहीं किए। हज और उमराह को आसान किया।

रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस ने सालों से जनता के दिमाग में जहर घोला है कि भारतीय जनता पार्टी मुस्लिम विरोधी है। इसी वजह से मुस्लिम बहुल इलाकों में बीजेपी मुस्लिम कैंडिडेट खड़ा करने के बाद भी नहीं जीत पाती। राशन से लेकर घर तक, हर तरह के फायदे भाजपा सरकार मुस्लिमों को भी देती है। हमारी सरकार ने हज यात्रा के लिए भी काम किया है। कई मुसलमानों ने मेरे लिए दुआ भी की है। रिजिजू ने कहा कि ऐसा नहीं है कि बीजेपी मुस्लिम कैंडिडेट खड़ा नहीं करती है। अगर बीजेपी मुस्लिम इलाकों में भी मुस्लिम कैंडिडेट खड़ा करती है तो भी हार जाती है। PM मोदी की एक भी स्कीम ऐसी नहीं है, जिसका फायदा मुस्लिम कम्युनिटीज को नहीं मिलती है। मुस्लिमों को हर प्रोग्राम का फायदा मिलता है और हर स्कीम्स का फायदा मिलता है।

राहुल गांधी पर क्या बोले रिजिजू

किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि मैंने तो मजाक-मजाक में कहा कि आपको ठंड नहीं लगती क्या, उन्होंने मुझे कहा कि व्यायाम करो। उन्होंने मुझे अपने घर जिम करने के लिए बुलाया। हालांकि यह मजाक था। रिजिजू से पूछा गया कि जब आपको न्यौता मिला था तो भी आप जिम क्यों नहीं गए? तो रिजिजू ने कहा, ‘मैं संसदीय कार्य मंत्री हूं। अब अगर मैं रोजाना सुबह नेता प्रतिपक्ष के घर जाउंगा जिम के लिए तो यह ठीक नहीं होगा। रिजिजू ने कहा कि मजाक की एक हद होती है, हमें उसी हद में रहना चाहिए। अगर मैं चला गया तो हद पार हो जाएगी। यह अति हो जाएगा।

नितिन नबीन को पार्टी अध्यक्ष बनाने पर क्या बोले रिजिजू?

किरेन रिजिजू ने कहा ही बीजेपी पार्टी का संविधान बहुत सख्त है। बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की प्रोसेस नियम के मुताबिक होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साइन होने से पहले नॉमिनेशन फॉर्म को बहुत ध्यान से चेक करना होता है। रिजिजू ने कहा कि नितिन नबीन को पार्टी अध्यक्ष बनाने के लिए इंटरनल मैकेनिज्म पर काम किया गया था। बहुत लोगों की इच्छा होती है पार्टी अध्यक्ष बनना, लेकिन जिम्मेदारी चुनिंदा व्यक्ति को ही मिलती है, जो कसौटी पर खरा उतरता है। गौरतलब है कि पार्टी युवा नेतृत्व चाहती थी, इस वजह से भी नितिन नबीन का नाम आगे आया। जब किरेन रिजिजू से पूछा गया कि युवा आप भी हैं, तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया- ‘मैं अब इतना युवा नहीं हूं।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m