Bihar Crime: बिहार में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ गृहमंत्री का पदभार संभालने के बाद सम्राट चौधरी यह दावा कर रहे हैं कि बिहार में अब अपराधियों की खैर नहीं है, वे चाहे बिहार में रहे या फिर देश के किसी कोने में बिहार सरकार उन्हें छोड़ने वाली नहीं है। वहीं, दूसरी तरफ उनकी इस धमकी से बेपरवाह बेखौफ अपराधी लगातार प्रदेश में लूट, हत्या और दुष्कर्म जैसी घटनाओं को अंजाम देते नजर आ रहे हैं।

ताजा मामला समस्तीपुर जिले से सामने आया है, जहां सोमवार देर रात अपराधियों एक ग्रामीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब डॉक्टर गांव में ही एक मरीज का इलाज कर घर वापस लौट रहे थे। मृतक की पहचान सोहमा गांव निवासी रामविलास साहू के 40 वर्षीय पुत्र ललित कुमार साहू के रूप में की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार ललित कुमार साहू रोज की तरह मरीजों का उपचार कर देर रात अपने घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान पहले से ही घात लगाए बदमाशों ने बीच रास्ते में ही उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने डॉक्टर के सिर में तीन गोलियां मारी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो चुके थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची बिथान थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने मौके से 7 खोखे बरामद किए हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए रोसड़ा के डीएसपी संजय सिन्हा भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच का जायजा लिया।

घटना के बाद से इलाके में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं, मृतक डॉक्टर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अपराधियों ने घटना को क्यों अंजाम दिया? इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस हर पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुटी हुई है।

घटना के संबंध में रोसड़ा डीएसपी संजय सिन्हा ने बताया कि, सिर में गोली लगने से ग्रामीण चिकित्सक की मौत हुई है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- पटना में दिल दहला देने वाली वारदात, एक साल के मासूम का मिला कटा हुआ सिर, जांच में जुटी पुलिस