बिहार के बांका से बीते सोमवार (19 जनवरी, 2026) को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. शंभूगंज थाने में पहुंची चटमाडीह गांव की रहने वाली नीलू कुमारी ने अपने पति के खिलाफ शिकायत की. उसने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप तो लगाया ही साथ ही तीन-तीन शादी की बात बता उसने सबको चौंका दिया. वाक्या की शुरुआत साल 2023 में हुई थी, जब शंभूगंज थाना क्षेत्र के चटमाडीह गांव की रहने वाली नीलू कुमारी दिल्ली-एनसीआर के नोएडा में बतौर इंजीनियर अपने करियर को संवार रही थीं. इसी दौरान फेसबुक के जरिए उनकी दोस्ती मुंगेर जिले के फरदा गांव निवासी नवनीत राज से हुई. दोनों के प्रेम को देखते हुए परिजनों ने भी रजामंदी दे दी और साल 2024 में यह प्रेमी युगल विवाह के पवित्र बंधन में बंध गया.
मामला बिहार के बांका से सामने आया है जब नीलू नाम की दूसरी पत्नी पुलिस के पास पहुंची. आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
नीलू के अनुसार, शादी के बाद जैसे ही दांपत्य जीवन के बीच एक नन्हीं बेटी का आगमन हुआ, नवनीत का व्यवहार अचानक बदल गया. बेटी के जन्म से नाराज पति ने न केवल नीलू को ताने मारने शुरू कर दिए, बल्कि 10 लाख रुपये दहेज की मांग भी कर डाली. जब नीलू ने इसका विरोध किया और पैसे देने में असमर्थता जताई, तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा.
नीलू के पैरों तले जमीन उस वक्त निकल गई जब उसे पता चल कि नवनीत राज पहले से शादीशुदा था. अपनी पहली पत्नी को छोड़कर ही उसने नीलू से शादी रचाई थी. धोखे का यह सिलसिला यहीं नहीं थमा. जब नीलू से दहेज की मांग पूरी नहीं हुई, तो नवनीत ने कानून और रिश्तों को ताक पर रखते हुए मधुबनी जिले की शिवानी कुमारी से तीसरी शादी भी कर ली.
पीड़िता नीलू कुमारी पति की जालसाजी से तंग आकर सोमवार को अपनी मां के साथ शंभूगंज थाने पहुंची. उन्होंने आरोपी पति नवनीत राज के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शंभूगंज थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है. आरोपों के सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


