रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. वी.के. वर्मा ने हाल ही में उनाव और पराशरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान पराशरी PHC की CHO डॉ. नेहा श्रीवास्तव अनुपस्थित पाई गईं। उपस्थिति रजिस्टर की जांच में पता चला कि वे पिछले चार दिनों से ड्यूटी पर नहीं थीं। इस लापरवाही पर CMHO डॉ. वर्मा ने नाराजगी जताई और डॉ. नेहा को कारण बताओ नोटिस जारी किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई होगी।
CMHO डॉ. वी.के. वर्मा पर गंभीर आरोप
वहीं अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। डॉ. नेहा श्रीवास्तव ने CMHO डॉ. वी.के. वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि CMHO बेवजह उन्हें परेशान कर रहे हैं। आए दिन फोन करके अन्य डॉक्टरों से उनकी जानकारी लेते हैं, जबकि वे अपनी ड्यूटी नियम अनुसार कर रही हैं। डॉ. नेहा का कहना है कि निरीक्षण के समय उनकी ड्यूटी ग्राम बीकर में लगाई गई थी, जिसका प्रमाण उनके लोकेशन और ड्यूटी आदेश से है। बावजूद इसके, CMHO ने उनकी तीन दिनों की अनुपस्थिति दर्ज की और वेतन कटौती की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि वेतन निकलवाने के एवज में पैसे की डिमांड की जा रही है।
CMHO का ऑडियो भी हुआ था वायरल
डॉ. नेहा श्रीवास्तव ने कहा कि CMHO डॉ. वर्मा मुझे परेशान कर रहे हैं। मेरी ड्यूटी दूसरी जगह लगी थी, प्रमाण मेरे पास है, फिर भी अनुपस्थिति लगा दी गई। वे कहते हैं कि मुझे देखकर दिमाग खराब हो जाता है। अन्य डॉक्टरों से मेरी जानकारी लेते हैं। उनकी मुझ पर गलत नियत है। सोशल मीडिया पर मेरा नाम वायरल करवा दिया गया। ऐसे अधिकारी पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। बता दें कि कुछ समय पहले CMHO डॉ. वर्मा का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें किसी फर्म से संबंधित लेन-देन की बात कही जा रही थी। हालांकि, इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


