नितिन नामदेव, रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन के पदभार ग्रहण करने के साथ ही रायपुर स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया. बैंड-बाजे की धुन के बीच कार्यकर्ताओं ने पार्टी ध्वज लगाकर अपनी खुशियों का इजहार किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी नितिन नबीन को नई जिम्मेदारियों की लिए बधाई दी.

यह भी पढ़ें : GST RAID : हरिओम इंगोट्स और पावर लिमिटेड के दफ्तर पहुंची जीएसटी टीम, वित्तीय लेन-देन से जुड़े दस्तावेजों की जांच जारी

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नितिन नबीन को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी के रूप में आपकी सटीक रणनीति और सुदृढ़ संगठनात्मक दक्षता के चलते भाजपा ने प्रदेश में संगठन को नई धार दी. आपके नेतृत्व में पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस के कुशासन को निर्णायक रूप से उखाड़ फेंकते हुए ऐतिहासिक प्रचंड बहुमत प्राप्त किया. यही संगठनात्मक मजबूती आगे चलकर लोकसभा चुनाव 2024 और स्थानीय निकाय चुनावों में भी अभूतपूर्व विजय का आधार बनी.

बूथ स्तर से लेकर प्रदेश नेतृत्व तक कार्यकर्ताओं में विश्वास, अनुशासन और कर्तव्यबोध स्थापित करना आपकी कार्यशैली की पहचान रही है, जिसने प्रदेश में भाजपा को एक सशक्त और संगठित शक्ति के रूप में नए आयाम तक पहुंचाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आपका अनुभव, ऊर्जा और संगठन कौशल भाजपा को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा तथा जनसेवा, विकास और राष्ट्रनिर्माण की हमारी विचारधारा को और अधिक प्रभावी बनाएगा.