पटना‌। राजधानी के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी कारोबारी से जेवरात से भरा बैग लूट लिया। यह घटना राजेंद्र नगर मेन रोड के पास हुई, जहां हथियार से लैस अपराधियों ने लूट के दौरान फायरिंग भी की। हालांकि, कारोबारी गोली लगने से बाल-बाल बच गए। पीड़ित कारोबारी रवि कुमार वैशाली जिले के हाजीपुर के रहने वाले हैं और वहां उनकी सोने की तीन दुकानें हैं। उनके पिता आभूषण खरीदने कोलकाता गए थे और 18 जनवरी की सुबह दानापुर-हावड़ा एक्सप्रेस से राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचे। उनके साथ एक कर्मचारी और दो बैग थे, जिनमें करीब 20 लाख रुपये के जेवर थे।

विरोध करने पर बदमाशों ने चलाई गोली

रवि कुमार पिता को रिसीव करने कार से स्टेशन पहुंचे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि हेलमेट पहने 20 से 30 वर्ष उम्र के अपराधी उनके पिता से लूटपाट कर रहे हैं। विरोध करने पर बदमाशों ने रवि पर फायरिंग कर दी, लेकिन गोली उनके पास से निकल गई। दूसरी बार फायरिंग के प्रयास में मैगजीन गिर गई, जिसके बाद अपराधियों ने पिस्टल के बट से रवि के सिर पर हमला किया और एक बैग लेकर फरार हो गए।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

घटना के बाद रवि कुमार ने चित्रगुप्त नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी है।