हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के धर्मपुरी से बीजेपी विधायक कालू सिंह ठाकुर पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि विधायक से जब वह मदद मांगने गई थी तो उन्होंने उसे अपने भोपाल स्थित अपने बंगले पर बुलाया और वहां उसके साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। महिला का कहना है कि घटना के दौरान वह मौका समझकर बहाना बनाकर वहां से निकल गई। इसके बाद विधायक कालू सिंह ठाकुर ने महिला पर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का आरोप लगाया 

READ MORE: पत्नी ने गांव में रहने से किया इनकार, गुस्साए पति ने गला दबाकर सुला दी मौत की नींद, 14 महीने पहले दोनों ने की थी दूसरी शादी  

इस मामले में धर्मपुरी पुलिस ने विधायक के मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी। एफआईआर में धार निवासी महिला और उत्तर प्रदेश निवासी उसके पति को आरोपी बनाया गया और दोनों को गिरफ्तार भी किया गया। बाद में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद महिला सामने आई और विधायक पर गंभीर आरोप लगाए। महिला ने दावा किया है कि उसके पास विधायक की रिकॉर्डिंग मौजूद है, जिसमें वह उसे बंगले पर बुलाने की बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं। महिला अब इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच और विधायक पर केस दर्ज करने की मांग कर रही है।

READ MORE: मौनी अमावस्या संगम स्नान विवाद: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के रथ रोकने पर जबलपुर में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, साधु-अपमान का लगाया आरोप

महिला का कहना है कि उसकी शादी एक मुस्लिम युवक से हुई थी, जिससे परिवार नाराज़ था। पति को चोट लगने पर जब उसने घर वालों से आर्थिक मदद मांगी तो किसी ने साथ नहीं दिया। इसके बाद वह मदद के लिए विधायक कालू सिंह ठाकुर के पास गई, जहां उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की गई और बाद में उस पर झूठा केस दर्ज करवा दिया गया। महिला ने बताया कि उसकी आर्थिक हालत बेहद खराब है और हालात ऐसे हैं कि उसे रात इंदौर रेलवे स्टेशन पर बितानी पड़ रही है। महिला ने मांग की है कि पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई हो और उसे सुरक्षित उसके घर पहुंचाया जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H