नितिन नामदेव, रायपुर। जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय में आग लगने की घटना को लेकर सियासत तेज हो गई है। भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने इस मामले में कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले पांच साल के भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए कांग्रेसियों ने जानबूझकर DEO ऑफिस में आग लगाई है।
पुरंदर मिश्रा ने कहा कि यह सामान्य आगजनी की घटना नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक सोची-समझी साजिश हो सकती है। उन्होंने मांग की है कि कांग्रेसियों के आग लगाने के एंगल से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। मिश्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता खुद आग लगाकर अब भ्रष्टाचार का हंगामा कर रहे हैं, ताकि उनके कार्यकाल में हुए घोटालों के दस्तावेज नष्ट हो जाए।

जीरो टॉलरेंस की सरकार है और हर घोटाले की जांच होगी : पुरंदर
पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर के पत्र पर केंद्र ने जांच के निर्देश दिए हैं। इस पर पुरंदर मिश्रा ने कहा कि वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर द्वारा लिखे गए पत्र पर केंद्र सरकार ने जांच के निर्देश दिए हैं, जिससे कांग्रेस खेमे में बेचैनी है। ननकीराम कंवर को वरिष्ठ और ईमानदार नेता बताते हुए उन्होंने कहा कि वे लगातार भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार के दौरान DMF घोटाला हुआ, जिसकी शिकायत भी की गई है। उन्होंने दो टूक कहा कि प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की सरकार है और हर घोटाले की जांच होगी।
आगजनी की घटना भ्रष्टाचार को छुपाने की कोशिश : दीपक बैज
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आग लगी, जिसके बाद बिल्डिंग को तोड़ा गया है। बैज ने आगजनी की इस घटना को षड्यंत्र करार दिया है। उन्होंने कहा कि कार्यालय में आग जानबूझकर लगाई गई है। जो दस्तावेज जले हैं, उसमें से कई वित्तीय फाइलें, नियुक्ति की फाइलें थी। घटना की जांच से पहले अब बिल्डिंग को तोड़ दिया गया है। यह भ्रष्टाचार को छुपाने की कोशिश है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


