हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में यातायात नियमों को मजाक समझने वालों के लिए अब चेतावनी नहीं, सीधी कार्रवाई शुरू हो चुकी है। बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों पर इंदौर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पलासिया चौराहे पर चलाए गए विशेष अभियान में महज तीन घंटे के भीतर 600 से ज्यादा चालान काटकर पुलिस ने साफ संदेश दे दिया कि अब लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है।

READ MORE: बीजेपी विधायक पर गंभीर आरोप: महिला बोली- बंगले में बुलाकर की छेड़छाड़ की कोशिश, फिरौती के झूठे केस में फंसाने का दावा 

यातायात डीसीपी आनंद कलादगी ने बताया कि रोजाना 800 से 900 चालान बनाए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग नियमों को नजरअंदाज कर रहे हैं। इसी वजह से पुलिस ने सख्त फैसला लिया है कि जो वाहन चालक दो बार से ज्यादा बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट या यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जाएंगे, उनका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।

READ MORE: फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर 1 करोड़ 4 लाख की ठगी: इंदौर का व्यापारी घर, पत्नी के गहने बेच हुआ कंगाल, साइबर ठग अब भी आजाद

आंकड़े खुद हकीकत बयां कर रहे हैं। बीते एक महीने में 28 से 30 हजार चालान बनाए जा चुके हैं। पुलिस ने साफ कहा है कि यह अभियान दिखावे के लिए नहीं, बल्कि जान बचाने के लिए है। नियम तोड़ने वालों पर न सिर्फ चालान होगा, बल्कि किसी भी तरह का राजनीतिक दबाव भी नहीं चलेगा। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर कोई पुलिसकर्मी दबाव में आकर वाहन छोड़ता पाया गया, तो उसके खिलाफ भी सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इंदौर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जुर्माने से नहीं, बल्कि अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें, क्योंकि अब लापरवाही की कीमत भारी पड़ेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H