नालंदा। जिले में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से 21 और 22 जनवरी को दो दिवसीय ‘सांसद खेल महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। इसकी आधिकारिक घोषणा मंगलवार को बिहारशरीफ स्थित अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने की।

सोगरा मैदान और हेल्थ क्लब में होंगे मुकाबले

सांसद ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस महोत्सव में क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी और बैडमिंटन प्रतियोगिताएं होंगी। सोगरा हाई स्कूल मैदान में क्रिकेट, फुटबॉल और कबड्डी के मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि हेल्थ क्लब में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

पीएम-सीएम के विजन को करेगा साकार

प्रेस वार्ता के दौरान सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना भारत को एक युवा-सशक्त राष्ट्र बनाना है। ग्रामीण और शहरी युवाओं में खेल भावना विकसित करना इसी दिशा में एक ठोस कदम है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन जिले के उभरते खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया जाएगा।

प्रतियोगिताओं में टीमों की संख्या

क्रिकेट में बालक वर्ग की 4 और बालिका वर्ग की 2 टीमें भाग लेंगी। फुटबॉल पुरुष वर्ग में 6 टीमें होंगी। कबड्डी में बालक और बालिका वर्ग में 6-6 टीमें शामिल होंगी।
बैडमिंटन में बालक और बालिका वर्ग से 8-8 खिलाड़ी भाग लेंगे।

अधिकारी रहे मौजूद

प्रेस वार्ता में जिला योजना पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।