अतीश दीपंकर, भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के कमरगंज पंचायत में गंगा का पानी लिफ्टिंग कर हनुमान डेंम जाने को लेकर आज मंगलवार को जीभीपीआर कंपनी के प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह के द्वारा कार्य स्थल पर मिट्टी गिराने पर जमीन मालिक किसानों ने रोक लगा दिया है।

वहीं जमीन मालिक किसान अशौक कुमार यादव ने बताया कि, जीभीपीआर कंपनी के प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह जबरन हमारे पैतृक जमीन पर मिट्टी रातों-रात गिरा दिया, जबकि कंपनी को बार-बार मना किया जा रहा है कि हमारे जमीन पर कोई भी कार्य नहीं करें। हमारे पैतृक जमीन हवाई अड्डा के रनवे के लिए जमीन चला गया है और यह जमीन गंगा लिफ्टिंग में चले जाने से हम लोंगों का परिवार कहा रहेंगे? क्या खायेंगे?

वहीं जीभीपीआर कंपनी के प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह ने मिडिया को बताया कि, गंगा का पानी लिफ्टिंग कर हनुमान डेंप और खड़कपुर झील ले जाना है, जो मुख्यमंत्री ड्रीम प्रोजेक्टर की योजना है। इससे आस-पास के किसानों को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि, यह कार्य के लिए आज मंगलवार को शुरू किया गया तो जमीन मालिक ने मिट्टी गिराने पर रोक लगा दिया। रात को भी मिट्टी गिराने पर वे रोक लगा रहें है।

जमीन मालिकों का कहना है कि, हमारे पैतृक जमीन जाने से कहा रहेंगे और क्या खायेंगे। कुछ जमीन मालिक किसानों का कहना है कि, जबतक मुआबजा के राशि का नोटिस नहीं मिल जाता है, तब तक कार्य नहीं करने देंगे, जबकि विभाग द्वारा मुआवजे राशि की प्रक्रिया जारी है।

इस दौरान जमीन मालिक किसान बासुदेव नारायण यादव, विंदेश्वरी यादव, किशौरी भगत, तेज नारायण भगत, बैचु नारायण भगत के परिवार सहित इत्यादि किसान मौजूद थें। ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि, इन किसानों की मांग को प्रशासन कब तक पूरी कर काम को कब तक आगे बढ़ा पाते हैं या फिर इस तरह के महत्वपूर्ण कार्य को ग्रहण लगेगा?

ये भी पढ़ें- छात्रों के भविष्य से खिलवाड़: बिहार में प्रैक्टिकल नंबर बढ़ाने के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली का VIDEO वायरल