ये 5 भारतीय क्रिकेटर जो इस साल ले सकते हैं संन्यास

साल 2026 की शुरुआत हो चुकी है और इस भी कुछ भारतीय क्रिकेटर संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

जैसे पिछले साल टीम इंडिया के दो बड़े खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया था.

ईशांत शर्मा- 37 साल के ईशांत के नाम टेस्ट में 311, वनडे में 115 और टी20 इंटरनेशनल में 8 विकेट दर्ज है.

अजिंक्य रहाणे- रहाणे भारत के लिए 85 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

उमेश यादव- इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 288 विकेट चटकाने वाले उमेश एक समय पर टीम के सबसे तेज गेंदबाज थे.

मनीष पांडे-  उन्होंने भारत के लिए 20 वनडे और 39 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले.

युजवेंद्र चहल- चहल 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे. लेकिन उन्हें साल 2023 के बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.

कौन हैं Shanzay Ali Rohail? वो बनीं Pakistan Ex PM नवाज शरीफ की बहू