Bihar News: बिहार के छपरा में आज मंगलवार की दोपहर हुए एक सड़क हादसे में 52 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई। पूरा मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा–बिनटोलिया सड़क मार्ग की है, जहां सड़क निर्माण कार्य में लगे एक हाइवा ट्रक की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। मृतक महिला की पहचान बिनटोलिया गांव निवासी सरीखन राय की पत्नी चंपा देवी के रूप में की गई है।

घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल देखने को मिला। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के अनुसार चंपा देवी सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान सड़क निर्माण कार्य में लगा एक हाइवा ट्रक तेज रफ्तार में वहां से गुजर रहा था। अचानक चालक का हाइवा पर से नियंत्रण खो जाता है और वह सड़क किनारे खड़ी महिला को कुचलते हुए आगे निकल जाता है। घटना के बाद महिला की मौत हो जाती है। वहीं, मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट जाती है।

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने खैरा–बिनटोलिया मार्ग को जाम कर दिया और सड़क पर आगजनी शुरू कर दी, जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और आवागमन पूरी तरह से ठप पड़ गया।

प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के तेज रफ्तार ट्रक और डंपर दिन-रात चल रहे हैं, जिससे आम लोगों की जान खतरे में पड़ गई है। इस संबंध में कई बार प्रशासन और निर्माण कंपनी को भी चेताया गया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिसका नतीजा है की आज एक महिला हादसे का शिकार हो गई।

उधर घटना की सूचना मिलते मौके पर पुलिस और वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने में जुट गए।

प्रशासनिक अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि मामले की जांच की जाएगी और दोषी ट्रक चालक व निर्माण एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मृतका के परिवार को सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया। हालांकि परिजन तत्काल मुआवजे की घोषणा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग पर अड़े रहे। खबर लिखे जाने तक सड़क जाम की स्थिति जस की तस बनी हुई थी।

ये भी पढ़ें- छात्रों के भविष्य से खिलवाड़: बिहार में प्रैक्टिकल नंबर बढ़ाने के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली का VIDEO वायरल