12 साल की उम्र में ही प्रतीक ने किया था प्रपोज, इंग्लैंड से पढ़कर आईं अपर्णा यादव

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी अपर्णा यादव से तलाक़ की घोषणा की हैं.

उन्होंने अपर्णा को स्वार्थी महिला बताया और उनके परिवार को तोड़ने का आरोप लगाया. यहीं नहीं उन्होंने यहां तक रह दिया कि वो सिर्फ मशहूर होना चाहती हैं.

अपर्णा यादव यादव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ के ही लोरेटो कॉन्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज से की.

प्रतीक ने महज 12 साल की उम्र में ही अपर्णा को प्रपोज़ कर दिया था. उन्होंने ईमेल के जरिए अपर्णा को प्रस्ताव दिया. जिसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई.

करीब एक दशक के बाद साल 2011 में दोनों शादी करने का फैसला लिया.

प्रतीक यादव की राजनीति में कोई रुचि नहीं है वो अपनी बिज़नेस संभालते हैं वहीं अपर्णा राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं.

अनन्या पांडे की साड़ी में दुल्हन बनी नवाज शरीफ की बहू, खास रहा लुक