उमेश यादव, सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। कॉलेज परिसर में ड्यूटी पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी पर अज्ञात हमलावरों ने चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

READ MORE: सफीना बनी सिमरन: खंडवा के महादेवगढ़ में मुस्लिम युवती ने अपनाया सनातन धर्म, हिंदू युवक के साथ रचाई शादी 

जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात की बताई जा रही है। थाना गोपालगंज क्षेत्र अंतर्गत बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट पर ड्यूटी कर रहे 45 वर्षीय सुरक्षाकर्मी अमोल यादव ने कुछ युवकों को अस्पताल परिसर में सिगरेट पीने से रोका था। इसी बात से नाराज होकर आरोपियों ने सुरक्षाकर्मी पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में अमोल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

READ MORE: दिनदहाड़े घर में घुसकर युवक की हत्या: चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, 1 आरोपी की हुई पहचान

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने में जुटी हुई है। इस घटना के बाद एक बार फिर मेडिकल कॉलेज परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों और स्टाफ ने रात के समय सुरक्षा बढ़ाने और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H