विराट और अनुष्का ने अलीबाग में खरीदे दो नए प्लॉट, जानिए कितनी है कीमत

विराट और अनुष्का ने अलीबाग में खरीदे दो नए प्लॉट, जानिए कितनी है कीमत

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अलीबाग में एक बार फिर बड़ा निवेश किया है.

‘विरुष्का’ ने यहां दो सटे हुए प्लॉट खरीदे हैं, जिनका कुल क्षेत्रफल 5.19 एकड़ से ज्यादा बताया जा रहा है.

यह जमीन महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के जिराद गांव में स्थित है.

इन दोनों प्लॉट्स के लिए विराट और अनुष्का ने कुल करीब 37.86 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

12 साल की उम्र में ही प्रतीक ने किया था प्रपोज, इंग्लैंड से पढ़कर आईं अपर्णा यादव