पटना। NEET की तैयारी कर रही छात्रा से रेप और मौत के मामले में मंगलवार को SIT की टीम शंभू गर्ल्स हॉस्टल पहुंची और करीब आधे घंटे तक जांच की। इसके बाद टीम ने हॉस्टल के गेट पर ताला लगाकर वहां से रवाना हो गई। यह जांच टीम की तीसरी छानबीन थी।

मामले को लेकर बिहार में सियासत भी गर्म है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने सरकार से पूछा कि शंभू गर्ल्स हॉस्टल पर कार्रवाई कब होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कई हॉस्टल मालिकों के बेटे दलाल हैं और रात 10 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक बड़ी-बड़ी गाड़ियां आती हैं। उन्होंने कहा कि लड़कियां रात 9 बजे के बाद आखिर कहां जाती हैं।

पप्पू यादव ने CBI जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि PMCH की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है, लेकिन जांच में थाना प्रभारी की लापरवाही सामने आने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई।