Nitin Naveen: नितिन नबीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। इस अवसर पर बीजेपी के कार्यकर्ता से लेकर बड़े-बड़े पदों पर बैठे हुए पार्टी के नेता उन्हें बधाई एंव शुभकामानाएं दे रहे हैं। इस बीच बांकीपुर विधानसभा सीट से उनके प्रतिद्वंदी रहे कांग्रेस नेता कुमार आशीष की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
कांग्रेस नेता कुमार आशीष ने पीएम मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए तंज भरे अंदाज में नितिन नबीन को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है। दरअसल राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का पदभार संभालने के बाद पीएम मोदी ने मंच को संबोधित करते हुए कहा था कि, आज से नितिन नबीन उनके बॉस हैं और वे खुद पार्टी के एक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीजेपी में अध्यक्ष बदलते हैं, लेकिन आदर्श कभी नहीं बदलते।
पीएम मोदी के इस बयान का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता कुमार आशीष ने चुनाव के दौरान की एक डिबेट की तस्वीर साझा करते हुए तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, उम्मीद है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की इस नई भूमिका में आप मोदी और शाह की “कठपुतली” मात्र ही बनकर नहीं रहेंगे।
कांग्रेस नेता ने अपनी पोस्ट में लिखा- लोकतंत्र में विचार अलग हो सकते हैं, लेकिन एक-दूसरे का सम्मान जरूरी है। नीचे संलग्न तस्वीरें 2015 के चुनावी डिबेट की है जब हम दोनों बांकीपुर से एक-दूसरे के खिलाफ बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे थे। हम एक मंच पर थे-फर्क सिर्फ इतना था कि एक राजनीति सत्ता को मजबूत करने की थी, दूसरी जनता के सवाल मजबूत करने की।
बांकीपुर (पटना) से विधायक Nitin Nabin जी को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं। आशा और उम्मीद है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की इस नई भूमिका में आप मोदी और शाह की “कठपुतली” मात्र ही बनकर नहीं रहेंगे। जिम्मेदार विपक्ष के रूप में हमारी अपेक्षा है कि आपकी नई भूमिका प्रचार से ज़्यादा प्रदर्शन और सत्ता से ज़्यादा जवाबदेही हो क्योंकि लोकतंत्र सिर्फ पदों से नहीं, जनता के भरोसे से चलता है। लोकतंत्र याद रखता है कि कौन सवाल पूछता है और कौन सिर्फ सत्ता की “कठपुतली” मात्र रह जाता है।
उन्होंने कहा कि, आपकी नई जिम्मेदारी से बांकीपुर सहित पूरे बिहार के लोग यहां के तीव्र विकास, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा जैसी मुद्दों पर आपके सकारात्मक पहल की उम्मीद रखेगी।
ये भी पढ़ें- धीरेंद्र शास्त्री और कथावाचकों पर क्यों भड़के पप्पू यादव? जानिए पूरा मामला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


