रायपुर। 26 जनवरी को दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के दौरान 26 साल की CRPF असिस्टेंट कमांडेंट सिमरन बाला अपनी फोर्स की पूरी तरह से पुरुषों वाली टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी. जम्मू और कश्मीर की रहने वाली सिमरन बाला को अप्रैल 2025 में फोर्स में कमीशन मिलने के बाद पहली पोस्टिंग छत्तीसगढ़ में ‘बस्तरिया’ बटालियन में थी, जिसे नक्सल विरोधी अभियान चलाने का काम सौंपा गया था.
यह भी पढ़ें : GST RAID : हरिओम इंगोट्स और पावर लिमिटेड के दफ्तर पहुंची जीएसटी टीम, वित्तीय लेन-देन से जुड़े दस्तावेजों की जांच जारी

अधिकारियों ने बताया कि ऐसे कई मौके आए हैं जब महिला CRPF अधिकारियों ने गणतंत्र दिवस की अलग-अलग टुकड़ियों की कमान संभाली है, लेकिन यह पहली बार है कि कोई महिला अधिकारी इस सालाना राष्ट्रीय कार्यक्रम में 140 से ज़्यादा पुरुष जवानों की टुकड़ी की कमान संभालेगी.
बाला जम्मू और कश्मीर के राजौरी की रहने वाली हैं और वह जिले की पहली महिला हैं जो देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल में अधिकारी रैंक में शामिल हुई हैं. लगभग 3.25 लाख जवानों वाली CRPF देश की टॉप आंतरिक सुरक्षा बल है, जिसके तीन मुख्य युद्ध क्षेत्र नक्सल विरोधी अभियान, जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद विरोधी हमले और पूर्वोत्तर में उग्रवाद विरोधी ड्यूटी हैं.
अधिकारियों ने बताया कि बाला जम्मू के गांधीनगर में गवर्नमेंट कॉलेज फॉर विमेन से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएट हैं. UPSC द्वारा आयोजित CAPF असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा पास करने के बाद गुरुग्राम में CRPF अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान उन्हें ट्रेनिंग और पब्लिक स्पीकिंग विषयों में सर्वश्रेष्ठ अधिकारी का पुरस्कार दिया गया.
सालाना गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी को रायसीना हिल से इंडिया गेट होते हुए लाल किले तक कर्तव्य पथ पर चलते हुए भारत की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विविधता को दिखाती है. सशस्त्र सीमा बल (SSB) और CRPF की महिला ‘डेयर डेविल्स’ की एक संयुक्त टीम, एनफील्ड बुलेट बाइक पर सवार होकर, परेड का हिस्सा होगी. इन दोनों बलों की महिला कर्मियों ने 2020 में भी गणतंत्र दिवस पर यह कारनामा किया था.
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) की एक मार्चिंग और बैंड टुकड़ी होगी, जबकि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) का प्रतिनिधित्व उसके प्रसिद्ध ऊंट पर सवार सैनिक और बैंड टीमें करेंगी. इस इवेंट के दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय की झांकी में नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) और ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट द्वारा तैयार की गई एक संयुक्त झांकी भी शामिल होने की उम्मीद है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


