अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। जिले के बिक्रमगंज थाने में जमीन विवाद में न्याय के लिए थाने पहुंची एक महिला को मारपीट के आरोप में जेल भेजने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल रोहतास पुलिस ने उक्त महिला पर थाने के दो एसआइ के साथ मारपीट का आरोप लगाया है और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
भूमि विवाद को लेकर थाने पहुंची थी महिला
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि विक्रमगंज थाना क्षेत्र के केशोडीह निवासी लाल बाबू प्रसाद की पत्नी रूपा देवी सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे थाने पहुंची, तो ओडी ड्यूटी पर तैनात एसआइ रेशमी कुमारी से मुलाकात हुई। इस बीच भूमि विवाद मामले में दिए गए आवेदन को लेकर जब पीड़ित महिला ने कार्रवाई के संदर्भ में पूछताछ की, तो एसआई रेशमी कुमारी भड़क गईं। वहीं महिला ने जब इसका प्रतिकार किया तो फरियादी महिला के साथ न केवल बदसूलकी की गई, बल्कि उसके साथ मारपीट कर उल्टे विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया गया।
पुलिस की कार्रवाई से लोगों में आक्रोश
वहीं पुलिसिया कार्रवाई को लेकर आम लोगों में खासा आक्रोश है और जितनी मुंह उतनी बातें हो रही हैं। लोगो ने इस घटना की जांच कर दोषी पुलिस अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने एवं विभागीय करवाई करने की मांग कर रहे हैं। बताते चले कि भूमि विवाद से जुड़े परिवारिक मामले में पीड़ित महिला के द्वारा पूर्व में एक आवेदन दिया गया था, लेकिन उक्त आवेदन के आलोक में कार्रवाई करने की बजाय पुलिस ने फरियादी महिला को हीं मारपीट के आरोप में जेल भेज दिया है।
पुलिस के आरोप संदिग्ध
दर्ज प्राथमिकी में एसआई ने थाना कार्यालय को घटना स्थल बताते हुए, जो आरोप लगाया है, वह किसी के गले नहीं उतर रहा है। प्राथमिकी के अनुसार, जिस वक्त थाने में यह वारदात हुई, उस समय अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक चल रही थी। जिसमें एसडीएम, एसडीपीओ, थानाध्यक्ष समेत कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। ऐसे में एक अकेली साधारण महिला द्वारा थाने में प्रवेश कर दो पुलिस अवर निरीक्षकों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देकर घायल करना किसी को पच नहीं रहा है।
पुलिस के आरोप निराधार
हालांकि यह पूरा मामला जांच का विषय है और जांचोपरांत हीं मामले का खुलासा हो पायेगा। लेकिन पीड़िता के साथ बर्बरता पूर्वक कारवाई और फिर जेल भेजने की घटना को लेकर पीड़ित पक्षों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं पीड़ित महिला के अधिवक्ता गोपाल कृष्ण भारद्वाज ने कहा कि पुलिस द्वारा लगाये गये सभी आरोप निराधार हैं और उन्हें झूठे केस में फसाया गया है।
ये भी पढ़ें- मधुबनी में नाबालिग छात्रा से छेड़खानी का आरोप, शिक्षक की पिटाई का वीडियो वायरल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


