आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक से शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्राथमिक विद्यालय में छात्र के साथ कथित मारपीट की घटना ने विभाग को त्वरित कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया। मामला बकावंड ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला तारापुर का है, जहां सहायक शिक्षिका पर चौथी कक्षा के छात्र के साथ पिटाई का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान छात्र को आंख के नीचे चोट आई, जिसके बाद परिजनों में नाराजगी फैल गई।

परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत सीधे शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की। शिकायत सामने आते ही शिक्षा विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच के बाद प्रशासनिक कदम उठाया गया। बकावंड ब्लॉक के बीईओ ने कार्रवाई करते हुए संबंधित शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से प्राथमिक शाला तारापुर से हटा दिया है और उनका स्थानांतरण दूसरे विद्यालय में कर दिया गया है।

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


