प्रमोद कुमार, कैमूर। जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने दो चचेरे ससुर पर गली में घसीट कर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि जब उसे घसीट-घसीट कर मारा जा रहा था, तो गांव वालों में से किसी ने उसकी मदद नहीं की, बल्कि सभी लोग तमाशा देखते रहे। पीड़ित बहु ने महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

महिला थाना की पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पूरा मामला भभुआ थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव की है। पीड़िता वर्षा पांडेय ने बताया कि, 18 जनवरी को सुबह 9 बजे जब मेरे पति घर पर नहीं थे, तो मेरे चचेरे ससुर अजय पांडेय और लुलु पांडेय मेरे घर आए और दरवाजा खट-खटाया, जब मैंने दरवाजा खोला तो। वह लोग मेरे पति के बारे में पूछने लगें कि विपुल पांडेय कहां है? मैने कहा कि वह घर पर नहीं हैं।

इतने पर दोनों लोग मुझे गाली देने लगे, जिसका मैंने विरोध किया तो मेरे दोनों चचेरे ससुर मुझे मारने लगे। इस दौरान मैं बेहोश हो गई, जिसके बाद भी वह लोग मुझे मारते हुए और घसीटते हुए गली में ले गए, जब मेरे पति वहां पहुंचे तो उन्हें भी लाठी डंडा से मारने लगे। हम दोनों किसी तरह अपनी जान बचाकर अपने घर में भागें। इस दौरान मेरे गले में का सोने का चैन भी उन लोगों ने तोड़ दिया, जिसका आधा टुकड़ा मिला है और आधा टुकड़ा गायब है। पीड़िता ने बताया कि, मैंने महिला थाना में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। मैं मांग करती हूं कि दोनों पर कार्रवाई कर मुझे उचित न्याय दिया जाए।

वहीं शिकायत दर्ज होने के बाद इस मामले को लेकर महिला थाना की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पीड़िता के पति विपुल पांडेय का कहना है कि मेरे दो चाचा (अजय पांडेय और लुलु पांडेय) जो जमीन विवाद को लेकर मेरे जिंदा पिता को मृत्य घोषित कर दिया है। और अक्सर मेरे साथ मारपीट करते हैं। घर पर अकेली पत्नी को गली में घसीट-घसीट कर पीटा गया, जिससे उसके कपड़े भी फट गए। हमें डर है कि कहीं दोनों मिलकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना का अंजाम न दे दें। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई किया जाए।

ये भी पढ़ें- रोहतास: न्याय की फरियाद लिए थाने पहुंची महिला ने दो SI के साथ की मारपीट! पुलिस ने FIR दर्ज कर भेजा जेल