धमतरी/गरियाबंद। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत रायपुर रेंज के दो जिलों में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। आत्मसमर्पित नक्सलियों की निशानदेही पर धमतरी और गरियाबंद जिले के जंगलों से माओवादियों के हथियार डंप बरामद किए गए हैं। इन कार्रवाइयों में ऑटोमेटिक राइफल, एके-47 सहित कई घातक हथियार हाथ लगे हैं, जिससे नक्सल नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।


आईजी रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षकों के निर्देशन में चल रहे विशेष नक्सल सर्च अभियान के तहत यह सफलता मिली है। धमतरी जिले में जनवरी 2026 में आत्मसमर्पित 5 लाख की इनामी महिला नक्सली भूमिका उर्फ गीता उर्फ लता उर्फ सोमारी की महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर डीआरजी धमतरी ने दौड़पंडरीपानी जंगल क्षेत्र में सर्चिंग की। यहां माओवादियों द्वारा गड्ढा खोदकर छुपाए गए हथियारों का डंप बरामद किया गया।
नक्सलियों ने हथियारों को जमीन में गहराई तक दबाकर, ऊपर से पत्तियों और प्राकृतिक सामग्री से ढंक दिया था, ताकि वे सुरक्षा बलों की नजर से बच सकें। जवानों ने मौके से जिन हथियारों को बरामद किया है, उसमें-
- एसएलआर 7.62 एमएम ऑटोमेटिक राइफल – 01 नग, सिलिंग सहित
- एसएलआर की दो खाली मैग्जीन
- 12 बोर बंदूक – 01 नग, सिलिंग सहित
- भरमार बंदूक – 01 नग,सिलिंग सहित
इसके अलावा गरियाबंद जिले में भी आत्मसमर्पित माओवादियों से मिली जानकारी के आधार पर जिला पुलिस बल की ई-30 टीम और बीडीएस की संयुक्त टीम को थाना शोभा अंतर्गत ग्राम रक्शापथरा के जंगल क्षेत्र में रवाना किया गया। जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर स्थित इस इलाके में टेकरी पर चट्टान के किनारे नक्सलियों द्वारा डंप किए गए हथियार बरामद किए गए।

बरामद किये गए हथियार
01 नग एके-47 रायफल (01 खाली मैग्जीन सहित)
01 नग 12 बोर हथियार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


