प्रमोद कुमार/कैमूर। जिले से एक हैरान करने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है जहां दो चचेरे ससुरों ने अपनी ही बहु के साथ बेरहमी से मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने महिला को घर से घसीटते हुए गली में पीटा जबकि गांव के लोग तमाशबीन बने रहे। पीड़िता वर्षा पांडेय ने महिला थाना में दर्ज शिकायत में बताया कि 18 जनवरी की सुबह करीब 9 बजे जब उनके पति घर पर नहीं थे तभी चचेरे ससुर अजय पांडेय और लुलु पांडेय उनके घर पहुंचे। दरवाजा खोलते ही दोनों ने पति के बारे में पूछताछ शुरू की और गाली-गलौज करने लगे।

बेहोशी तक पीटा, सोने की चेन भी तोड़ी

विरोध करने पर दोनों ने मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता बेहोश हो गई इसके बावजूद आरोपियों ने उसे घसीटते हुए गली में ले जाकर पीटा। इस दौरान उसके गले से सोने की चेन भी तोड़ दी गई जिसका आधा हिस्सा ही मिल सका। पीड़िता के पति विपुल पांडेय ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर उनके चाचा लगातार उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्हें डर है कि भविष्य में कोई बड़ी घटना हो सकती है।

पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच जारी

महिला थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।