पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के उदंती-सीतानदी टाइगर रिज़र्व में लगभग 400 किलोमीटर का सफर तय कर एक गिद्ध पहुंचा है, जिसका वन विभाग ने सफल रेस्क्यू किया है। जांच में सामने आया कि यह गिद्ध महाराष्ट्र के ताडोबा अंधारी टाइगर रिज़र्व से उड़ान भरकर छत्तीसगढ़ पहुंचा था।

गिद्ध की पीठ पर माइक्रो ट्रांसमीटर और जीपीएस डिवाइस लगी हुई थी, जिससे उसकी उड़ान का पूरा ट्रैक सामने आया। बताया जा रहा है कि लंबी दूरी तय करने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसका कारण डी-हाइड्रेशन या किसी बीमारी की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल जंगल सफारी परिसर में वन विभाग के डॉक्टर डॉ. जडिया और डॉ. ऋचा की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है।

गिद्ध के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उसे पुनः उसके प्राकृतिक रहवास में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया जाएगा।

देखिये वीडियो-