प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कन्हैया अग्रवाल को जिला अध्यक्ष ने पार्टी से 6 साल के लिये निष्कासित कर दिया है. पूर्व में कांग्रेस प्रदेश सचिव के पद पर रह चुके कन्हैया अग्रवाल 2001 में कवर्धा के प्रथम जिला अध्यक्ष हैं.
जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण साहू ने पूर्व में अपने साथ किए गए गाली-गलौच को अनुशासनहीनता मानते हुए कन्हैया अग्रवाल पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई की है. इस कार्रवाई की कवर्धा जिला कांग्रेस के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस चर्चा हो रही है.